YRF Spy Universe की अवेटेड फिल्म War 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इसमें देश के दो बड़े सुपरस्टार्स Hrithik Roshan और Jr NTR का आमना-सामना हो रहा है. बावजूद इसके फिल्म दर्शकों को इंप्रेस करने में नाकाम साबित होती जा रही है. फिल्म की तारीफ से ज्यादा लोगों ने इसे ट्रोल करना शुरू कर दिया. इसके शुरुआती रिएक्शन कैसे आ रहे हैं, वही बताते हैं.
'वॉर 2' देख जनता ने बाल नोंचे, लोग बोले - "स्पाय यूनिवर्स को बंद कर दो"
फिल्म देखने के बाद लोग 'टाइगर 3' को महान बता रहे हैं, अयान मुखर्जी को 'धूम 4' से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं.
.webp?width=360)
एक यूजर ने फिल्म के दोनों लीड एक्टर्स की एक तस्वीर शेयर की. इसमें ऋतिक-Jr NTR का हाथ पकड़े हवा में गोलियां चला रहे हैं. ये शायद ट्रेलर का वही सीन है, जहां Jr NTR हवाई जहाज के ऊपर लड़ाई कर रहे थे. इस फोटो के साथ यूजर ने एक कमेंट जोड़ा,
"अयान (मुखर्जी) को धूम 4 से दूर रहना चाहिए."

एक अन्य यूजर ने सलमान खान स्टारर 'टाइगर 3' का जिक्र करते हुए लिखा,
“वॉर 2 इंटरवल: बोर करने वाला, बचकाना और धीमा सीक्वल. 2025 में अयान मुखर्जी बाघ की दहाड़ को बैकग्राउंड म्यूजिक बना रहे हैं. आज मनीष शर्मा और 'टाइगर 3' के लिए इज्जत और बढ़ गई. जूनियर NTR की कास्टिंग गलत थी. ऋतिक रोशन कबीर के स्टाइल और स्वैग में जमे हैं, लेकिन कमजोर लिखावट के कारण उन्हें भी बर्बाद कर दिया गया.”
तीसरे यूजर ने फिल्म पर तंज कसते हुए लिखा,
"'वॉर 2' स्कूल के उस एनुअल डे परफॉरमेंस जैसा है जिसका बजट बहुत बड़ा है, एक्शन भी दमदार है, लेकिन कहानी कहीं कैंटीन में गुम-सी हो गई है."

एक अन्य यूजर ने स्पाय यूनिवर्स को ही बंद कर देने की सलाह देते हुए लिखा,
"'वॉर 2'- 2/5 स्टार. बेहद कमजोर और प्रेडिक्टेबल स्टोरी. VFX भी खराब. स्पाय यूनिवर्स को बंद कर दो आदि (आदित्य चोपड़ा)."

बता दें कि 'वॉर 2' को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. यशराज बैनर्स की इस फिल्म को 400 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनाया गया है. ऋतिक और जूनियर NTR के अलावा इसमें अनिल कपूर, कियारा आडवाणी और आशुतोष राणा भी हैं. इसकी मार्केटिंग पर मेकर्स ने खूब पैसा बहाया. बावजूद इसके फिल्म को अबतक ज्यादातर नेगेटिव रिएक्शन ही मिल रहे हैं. बाकी फिल्म के अंत में स्पाय यूनिवर्स की अगली फिल्म 'अल्फा' को टीज़ किया गया है. फिल्म के पोस्ट-क्रेडिट सीन में बॉबी का किरदार एक बच्ची को अल्फा शब्द का मतलब बता रहा होता है. मुमकिन है कि ये बच्ची आगे जाकर आलिया भट्ट वाला किरदार बनेगी. बाकी अभी कुछ भी पूरी तरह से क्लियर नहीं है.
वीडियो: 'वॉर 2' की एडवांस बुकिंग देख मेकर्स सिर पीट लेंगे!