The Lallantop

E20 पेट्रोल से पुरानी कारों को नहीं होगी कोई परेशानी, मारुति वाले करने जा रहे ऐसा इंतजाम!

Maruti E20 upgrade kits: E20 पेट्रोल को लेकर पूरे देश में चर्चा चल रही है. लोगों को डर है कि E20 फ्यूल से उनकी गाड़ी के इंजन की परफॉर्मेंस पर प्रभाव पड़ेगा या माइलेज कम हो जाएगा. लेकिन अब मारुति सुजुकी लोगों की समस्या दूर करने के लिए एक उपाय ला सकती है.

Advertisement
post-main-image
मारुति सुजुकी वाले बढ़िया इंतजाम करने जा रहे (फोटो-इंडिया टुडे)

एथेनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल के पक्ष-विपक्ष की चर्चा हर जगह हो रही है. एक तरफ लोग इससे होने वाले नुकसान को उंगलियों पर गिना रहे हैं. तो दूसरी तरफ सरकार लोगों को समझा रही है कि इससे उनके व्हीकल को कोई नुकसान नहीं होगा. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग दावा कर रहे हैं कि उनकी गाड़ी में E20 फ्यूल से माइलेज में कमी आई है. किसी व्यक्ति ने कहा कि उसकी कार E20 पेट्रोल के लिए ठीक नहीं है. उसने ये OEM से वेरीफाई करवाया है, जबकि उसने ये कार 2021 में खरीदी थी. ऐसे तमाम सवालों और चिंता से सोशल मीडिया भरा हुआ है. इसे देख अब कंपनियां भी ग्राहकों की उलझन दूर करने का उपाय निकाल रही हैं. इसी में एक नाम Maruti Suzuki का भी जुड़ गया है.

Advertisement

दरअसल, 2023 के बाद से सरकार ने सभी कारों को E20 फ्यूल कम्प्लायंट इंजन बनाने का आदेश दिया था. उसे मारुति ने भी फॉलो किया. लेकिन जो कारें लोगों ने 2023 से पहले खरीदीं, उनकी परेशानी देखते हुए मारुति मार्केट में E20 अपग्रेड किट ला सकती है. ये किट 10-15 साल पुरानी कारों के लिए उपलब्ध हो सकती हैं. Autocar India की रिपोर्ट के मुताबिक, E20 के अनुरूप बनाने के लिए इस किट में रबर सील, गैसकिट और फ्यूल लाइनें जैसी चीजें शामिल हो सकती हैं. बता दें कि ऐसी किट इंटरनेशनल मार्केट में पहले से मौजूद है.

maruti_e20_upgrade_kits
फोटो-इंडिया टुडे

हालांकि, E20 अपग्रेड किट की कीमत भारत में क्या होगी. ये जानकारी अभी सामने नहीं आई है. लेकिन मारुति किफायती दामों पर रिप्लेसमेंट पार्ट्स मुहैया करवाने के लिए जानी जाती है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि इस किट की कीमत भी ज्यादा नहीं होगी. 

Advertisement

वहीं, ये किट मार्केट में अगर जल्दी आती है, तो उन लोगों को फायदा होगा, जिनकी कार वारंटी नॉन-रिकेमेंड फ्यूल डालने से खत्म हो जाएगी. खैर, मार्केट में इसे उतारने से पहले कुछ टेस्ट और वैलिडेशन पर अब भी काम करना होगा. खासकर उन इंजनों में जिनका उत्पादन अब नहीं होता है. इसलिए, इन पुर्जों को बनाने में कंपनी को और मेहनत लगेगी. रिपोर्ट के मुताबिक, अन्य ब्रांड भी अपग्रेड प्रोग्राम जल्द ला सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: E20 पेट्रोल से घबराए हुए हैं? Bajaj ने बताया पुरानी बाइक-कार में ये तेल डालने का सही तरीका

बजाज ने भी बताया उपाय

कार पहियों के मालिक ही नहीं, बल्कि टू व्हीलर मालिक भी E20 पेट्रोल से चिंतित हैं. उनकी परेशानी दूर करने के लिए बजाज कंपनी ने भी एक समाधान बताया. कंपनी ने बताया कि पुराने BS3 व्हीकल के फुल टैंक में फ्यूल क्लीनर मिलाने से E20 पेट्रोल से नुकसान नहीं होगा. कंपनी ने कहा, BS3 बाइक को सेफ रखने का तरीका है कि हर 1000 किलोमीटर पर फुल टैंक में 40 मिलीलीटर फ्यूल क्लीनर डाला जाए. हालांकि, कंपनी ने ये नहीं बताया कि फ्यूल क्लीनर से गाड़ी की परफॉर्मेंस पर क्या असर पड़ेगा.

Advertisement

वीडियो: अब 'वॉर 2' नहीं, 'कुली' देखेंगे... Jr NTR के बयान के बाद गुस्साए फैन्स क्या कह गए?

Advertisement