The Lallantop
Logo

झांग ज़ान के वुहान वाले वीडियोज में ऐसा क्या था कि चीन ने 4 साल की सज़ा सुना दी?

झांग पर बेबात झगड़ा करने और अव्यवस्था फैलाने का आरोप है.

Advertisement
दी लल्लनटॉप के ग्लोबल बुलेटिन 'दुनियादारी' के आज के एपिसोड में हम आपको बताएंगे चीन की एक महिला पत्रकार का क़िस्सा. वो पिछले कई महीनों से क़ैद थीं. आज उनपर मुकदमा शुरू हुआ है. उनका ग़ुनाह बस इतना है कि उन्होंने कोरोना पर चीन की लापरवाहियों का भांडा फोड़ा. वाहवाही की झूठी सरकारी कहानियों से अलग चीन की सच्चाई दिखाई. ये क्या मामला है, विस्तार से बताते हैं आपको.

Advertisement
Advertisement
Advertisement