The Lallantop
Logo

क्या Charlie Kirk की मौत ने ट्रंप और मस्क को एक कर दिया? Charlie के मेमोरियल पर क्या बातें हुईं?

एक लिप रीडर ने Donald Trump और Elon Musk की बातचीत को समझने का दावा किया है.

Advertisement

एलन मस्क और डॉनल्ड ट्रंप महीनों बाद एरिज़ोना के ग्लेनडेल में मिले. मौका थाCharlie Kirk के मेमोरियल पर उनके सम्मान में हुए एक कार्यक्रम का. इस मुलाकात ने कई लोगों को चौंका दिया क्योंकि 2025 में मस्क द्वारा DOGE के प्रमुख के रूप में व्हाइट हाउस से इस्तीफा देने के बाद दोनों के बीच सार्वजनिक रूप से टकराव हुआ था. एक लिप रीडर ने उनकी बातचीत को समझने का दावा किया है. ट्रंप ने मस्क का गर्मजोशी से स्वागत किया, जिससे उनके बीच सुलह की संभावना का संकेत मिला. UFC अध्यक्ष डाना व्हाइट भी इस बातचीत में शामिल हुईं थीं."वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट" को लेकर उनके मतभेदों से लेकर मस्क के सोशल मीडिया पर तीखे हमलों तक, क्या है इस विवाद की कहानी, जानने के लिए देखें वीडियो.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement