डेटॉल साबुन बनाने वाली कंपनी का नाम रेकिट बेनकाइजर (Reckitt Benckiser) है. इसने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका डाली. आरोप लगाया कि डाबर ने अपने ‘सैनिटाइज़’ नाम के साबुन में डेटॉल की डिज़ाइन चोरी की है. ‘सैनिटाइज़’ साबुन के शेप, हरे रंग की पैकेजिंग और टैगलाइन ‘be 100 percent sure’ के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई गई और इस पर रोक लगाने की मांग हुई. देखिए वीडियो.
डेटॉल और डाबर की लड़ाई में ऐसा क्या हुआ जो दिल्ली हाई कोर्ट को दख़ल देना पड़ा?
डेटॉल ने डाबर पर चोरी का आरोप लगा दिया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement