India या भारत. पूरा दिन देश के नाम पर सियासी बवाल हुआ. उन अटकलों के आधार पर जिनके मुताबिक मोदी सरकार देश का नाम 'इंडिया' हटा देगी. कहा जा रहा है कि संसद का जो विशेष सत्र बुलाया गया है, उसमें देश का नाम सिर्फ 'भारत' कर दिया जाएगा. राष्ट्रपति भवन की ओर से G20 समिट के दौरान डिनर के लिए भेजे गए एक निमंत्रण पत्र में 'भारत के राष्ट्रपति' ('President of Bharat') लिखा मिला. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो.
क्या संविधान से इंडिया नाम हटा सकती है मोदी सरकार? सुप्रीम कोर्ट ने इस पर क्या कहा था?
India और भारत को लेकर संविधान क्या कहता है, सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा था?
Advertisement
Advertisement
Advertisement