CCTV वीडियो में एक कोचिंग संस्थान का रिसेप्शन एरिया दिख रहा है. रिसेप्शन में कुछ लड़के नज़र आ रहे हैं जो खुद के लिए कुर्सियां लाकर कुछ यूं बैठ रहे हैं, मानो उनकी ही कोचिंग हो. फिर सीन बदलता है, CCTV की घड़ी पर भी शाम के 06:32 की जगह 06 बजकर 36 मिनट हो जाते हैं. रूम में नज़र आ रहे लोग भी 06 के 36 हो जाते हैं. अब नज़ारा हंगामे का है. ढेर सारे लोग आक्रोश में दिख रहे हैं. हाथ भी चला रहे हैं. एक व्यक्ति बीच में है जिसे धमकाया जा रहा है. कुछ एक लोग उस व्यक्ति की तरफ से भी बहस करते दिख रहे हैं. मगर रंगदार अपनी रंगदारी दिखाने से बाज़ नहीं आ रहे. देखें वीडियो.
प्रयागराज में कोचिंग संचालक से एक करोड़ की रंगदारी की मांग, BJP नेता समेत 4 की CCTV से पहचान
विवेक कुमार ने 06 आरोपियों के साथ 20 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज करवाई है. विवेक की कोचिंग का नाम एग्ज़ामपुर कोचिंग है जो प्रयागराज के टैगोर टाउन में स्थित है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement