The Lallantop
Logo

बिहार चुनाव: लालू यादव की रेल फैक्ट्री बंद क्यों हो गई?

मधेपुरा के लोगों की और भी कई समस्याएं हैं.

चुनाव यात्रा में लल्लनटाॅप की टीम पहुंची है बिहार के मधेपुरा. स्वाति ने मधेपुरा के लोगों से पूछा कि वो तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी और लालू यादव के बारे में ंक्या सोचते हैं? वो किसे वोट देंगे? आरजेडी से शरद यादव, जेएपी से पप्पू यादव और जेडीयू के दिनेश यादव इस बार उम्मीदवार हैं. यहां लालू यादव की बनवाई गई एक रेल कोच फैक्ट्री है. जो सालों से बंद पड़ी है. हमने वहां के लोगों से उसके बारे में जाना-पूछा. देखिए वीडियो.