बिहार विधानसभा चुनाव 2020. लल्लनटॉप की टीम चुनाव कवरेज के लिए बिहार में है. हमने बिहार के अमनौर कुछ युवाओं से बात की. कुछ स्थानीयों से भी बात की. लोग सरकरों से नाराज़ नज़र आए. कुछ लोगों का कहना था, सरकारे किसी की सुनती नही हैं. बातचीत में हमें एक 'बेरोजगार स्वीट हाउस' मिला. हमने उसके संचालक से बात की. उन्होंने अपनी समस्या बताई. पूरी बातचीत देखिए वीडियो में.
बिहार चुनाव: अमनौर में सांसद और विधायकों पर क्यों फूटा लोगों का ग़ुस्सा?
'बेरोजगार स्वीट हाउस' वाले की बातें 'स्वीट' नहीं हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement