'छह महीने से यहीं बनारस में हूं. घाट पर रहता हूं. प्रण लिया है कि सालभर तक ऐसे ही रहूंगा. जब तक बेटा नहीं मिल जाता, नंगे पैर ही. मुझे न्यायालय में पूरा भरोसा है. जज साहब ने भी जांच को कहा है. देखिए क्या होता है' ये कहना है प्रदीप त्रिवेदी का. प्रदीप, मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले हैं. बेटा शिव कुमार त्रिवेदी, बीएचयू में बी.एससी. (मैथ्स) का स्टूडेंट था और 12 फरवरी 2020 से लापता है. प्रदीप अपने बेटे को खोजने के लिए 16 फरवरी को बनारस आये. तब से यहीं है. ‘दी लल्लनटॉप’ से बातचीत करते हुए काफी भावुक हो गए. कहने लगे कि या तो मेरा बेटा मर गया, या थाने में इतना टॉर्चर किया गया कि मानसिक संतुलन खो बैठा. पूरी खबर देखिए वीडियो में.
थाने से लापता हो गया था BHU का छात्र, अब हाई कोर्ट ने पुलिस से कहा, खोज के लाओ नहीं तो CBI जांच होगी
पिता छह महीने से नंगे पांव घूमकर गुहार लगा रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement