The Lallantop
Logo

सर्वना भवन का मालिक: शादी के चक्कर में हत्या करवाई, ऑक्सीजन मास्क लगाकर कोर्ट पहुंचा

'डोसा किंग' पी राजगोपाल की कहानी, जिसने तीसरी शादी के लिए लड़की के पति को मरवा दिया.

Advertisement
देश और दुनिया में होटल की एक चेन है. नाम है सर्वना भवन. इसके मालिक का नाम है पी राजगोपाल. ये आदमी अपने नाम से कम और डोसा किंग के नाम से ज्यादा जाना जाता है. 4 जुलाई को ये आदमी तमिलनाडु के वाडापलानी के विजया अस्पताल में भर्ती हुआ. ऑक्सीजन मास्क लगी फोटो भी सामने आई. और चार दिन के बाद ही 8 जुलाई को वो एक एंबुलेंस से मास्क लगाए मद्रास हाई कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा. वहां से उसे पुजहाल जेल भेज दिया गया, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट का आदेश था. हत्या और हत्या की साजिश के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा दी हुई है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement