बाल्ड-बाल्ड देखें या बाल-बाल बचें, जानने के लिए पहले 'बाला' का रिव्यू देखिए
'आज खुशी का दिन है आया बिल्कुल लल्लनटॉप'
Advertisement
काफी विवादों के बाद आख़िरकार 8 नवंबर, 2019 को रिलीज़ हुई फिल्म ‘बाला’. ये कहानी है बालमुकुंद शुक्ला उर्फ बाला की. बाला कानपुर का एक सेल्समैन है. ब्यूटी प्रॉडक्ट बेचता है. लेकिन उसका बॉस उससे फील्ड वर्क छुड़वाकर उसे ऑफिस वर्क दे देता है. काइंड ऑफ़ डिमोशन. और डिमोशन इसलिए क्योंकि उसके बाल नहीं हैं. बाला गंजा है. इसीलिए बॉस और समाज़ की नज़र में उसकी पर्सनेलिटी ठंडी है. बाल नहीं, तो चार्म नहीं. बाकी फिल्म की कहानी कैसे आगे बढ़ती है, फिल्म में हमें क्या-क्या देखने मिला, फिल्म कहां कमज़ोर रही. सब कुछ की जानकारी इस वीडियो में आपको मिलेगी. तो फिल्म देखने से पहले ये वीडियो देख डालिए.
Advertisement
Advertisement