दिल्ली के बाद हरियाणा (haryana) के कुरुक्षेत्र से अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (AAP election campaign) के चुनावी कैंपेन की शुरुआत की. कुरुक्षेत्र में लोकसभा चुनाव के लिए अरविंद केजरीवाल ने कैंपेन का नारा दिया : 'बदलेंगे कुरुक्षेत्र, बदलेंगे हरियाणा. इब्बकै INDIA को जिताणा'. इस दौरान केजरीवाल ने खट्टर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा आज भगवान कृष्ण हमारे साथ हैं. आज बीजेपी के पास सारी शक्तियां हैं, जिसमें सीबीआई-ईडी उनके पास है. यह धर्म और अधर्म की लड़ाई है. अब आप लोगों को तय करना है कि आप धर्म के साथ हैं या अधर्म के साथ हैं. केजरीवाल ने और क्या-क्या बोला जानने के लिए वीडियो देखें.
'कुरुक्षेत्र में धर्म- अधर्म की लड़ाई, धर्म हमारे साथ' : अरविंद केजरीवाल
Haryana के कुरुक्षेत्र में AAP का चुनावी कैंपेन जारी करते हुए Arvind kejriwal ने कहा कि आज देश में दो तरह के लोग हैं, या तो देशभक्त हैं या तो अंधभक्त हैं. उन्होंने कहा जितने देशभक्त हैं वह मेरे साथ आ जायें. जितने अंधभक्त हैं वो भाजपा के साथ चले जायें.
Advertisement
Advertisement
Advertisement