The Lallantop
Logo

अनंतनाग आतंकी हमले में तीन शहादतों के पीछे कौन? सामने आ गई एक आतंकी की तस्वीर

Anantnag Attack वाला TRF आतंकी संगठन 2019 में बना, तब से जो किया वो बहुत खतरनाक है...

Advertisement

कश्मीर का अनंतनाग (Anantnag). 13 सितंबर को आतंकियों से मुठभेड़ चल रही थी. आतंकियों के हमले में भारतीय सेना के 2 और पुलिस के एक अफसर की जान चली गई. बताया जा रहा है कि अब तीन आतंकियों की तलाश की जा रही है, जो जंगल में छिपे हो सकते हैं. इनमें से एक आतंकी की पहचान 22 साल के उजैर खान के रूप में की जा रही है. यह अनंतनाग के नजदीक कोकरनाग का रहने वाला है. कहा जा रहा है कि यह 26 अगस्त 2022 से लापता है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन TRF का हाथ है. TRF क्या है? कौन है इसका मुखिया. केंद्र ने इस पर क्या खुलासा किया था? चलिए ये भी आपको बता देते हैं.

Advertisement


 

 

Advertisement

Advertisement