The Lallantop
Logo

UP के मैनपुरी में दरोगा सो रहे थे, चोर रिवॉल्वर के साथ घड़ी, मोबाइल चुराकर चलते बने

वे खिड़की के रास्ते पुलिसकर्मी के आवास में आए और उनकी रिवॉल्वर पर हाथ साफ कर दिया. अब उस खुली खिड़की को फिर सरिये से बंद करवा दिया गया है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, दरअसल चौकी प्रभारी के आवास में खिड़की पर एक विन्डो एसी लगाया गया था. इसके लिए खिड़की में सरिये काटे गए थे. बाद में चौकी इंचार्ज ने उस जगह एक कूलर लगा लिया था. खबर के मुताबिक चोरों को शायद इस बात की जानकारी थी. इसीलिए वे खिड़की के रास्ते पुलिसकर्मी के आवास में आए और उनकी रिवॉल्वर पर हाथ साफ कर दिया. अब उस खुली खिड़की को फिर सरिये से बंद करवा दिया गया है. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement