The Lallantop
Logo

अधिकारी का फोन डैम में गिरा, ढूंढने के लिए 21 लाख लीटर पानी बहा दिया, जब फोन मिला तो...

कई घंटे तलाशी के बाद जब फोन नहीं मिला तो फूड इंस्पेक्टर ने डैम का पानी खाली करने के लिए डीजल पंप मंगाया. तीन दिन तक पंप चला.

Advertisement

छत्तीसगढ़ में एक अधिकारी ने अपना खोया मोबाइल ढूंढने के लिए कई लाख लीटर पानी फिजूल करवा दिया. ये अफसर अपने दोस्तों के साथ पार्टी इन्जॉय कर रहा था. वहां उसका मोबाइल पानी में गिर गया. बाल्टी या छोटे-मोटे गड्ढे के पानी में नहीं. बल्कि एक डैम के हिस्से में जहां झोंक के पानी भरा था. आरोप है कि फोन की तलाश में अफसर ने ऐसी खलबली मचाई कि डैम का लाखों लीटर पानी बहा दिया गया. मामला सामने आते ही विभाग ने कार्रवाई कर संबंधित अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है. देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement