शांभवी चौधरी बिहार के समस्तीपुर से चिराग पासवान की पार्टी LJP (राम विलास) की सांसद हैं. 6 नवंबर को बिहार में पहले चरण का मतदान हुआ. LJP (RV) सांसद शांभवी ने परिवार सहित वोट डाला. उनके पिता अशोक चौधरी बिहार सरकार में मंत्री हैं. मतदान के तुरंत बाद दोनों ने मीडिया के सामने अपनी-अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाकर बताया भी कि उन्होंने वोट डाल दिया है. पर इसी वीडियो में कुछ ऐसा दिख गया जिसको लेकर विपक्ष ने शांभवी चौधरी को घेर लिया. पूरा मामला क्या है, शांभवी ने इस बारे में लल्लनटॉप को क्या बताया, जानने के लिए देखें वीडियो.
चिराग की पार्टी की सांसद शांभवी ने दो बार वोट डाला? वीडियो की सच्चाई पता चल गई
बिहार में पहले चरण के मतदान के बाद शांभवी का एक वीडियो सामने आया था. इसे लेकर विपक्ष ने उन्हें घेर लिया. पूरा मामला क्या है, शांभवी ने इस बारे में लल्लनटॉप को क्या बताया, जानने के लिए देखें वीडियो.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)

















.webp)




