The Lallantop

पन्ना के किसान की चमकी किस्मत, खुदाई में मिले 5 हीरे, इनकी कीमत कितनी है?

Madhya Pradesh: पिछले छह महीनों से ब्रजेंद्र कुमार शर्मा छह साथियों के साथ अपनी जमीन पर खुदाई कर रहे थे. शुरू में कोई खास नतीजा नहीं निकला, लेकिन अब किस्मत ने करवट ले ली. ब्रजेंद्र को एक ही जगह से पांच हीरे मिले.

Advertisement
post-main-image
हीरों का कुल वजन 5.79 कैरेट है. (फोटो: आजतक)

मध्य प्रदेश के पन्ना (Panna Diamond) जिले की जमीन ने एक बार फिर अपनी पहचान साबित की है. यहां सिरस्वाहा गांव के एक किसान को खुदाई के दौरान पांच हीरे मिले. इनका कुल वजन 5.79 कैरेट है. किसान ने नियमों के तहत सभी हीरों को हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है, जहां इन्हें अब आगामी नीलामी में रखा जाएगा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक से जुड़े दिलीप शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, पन्ना जिले के सिरस्वाहा गांव के रहने वाले ब्रजेंद्र कुमार शर्मा को ये हीरे मिले हैं. ब्रजेंद्र किसान हैं. पिछले छह महीनों से वे छह साथियों के साथ अपनी जमीन पर खुदाई कर रहे थे. शुरू में कोई खास नतीजा नहीं निकला, लेकिन अब किस्मत ने करवट ले ली. ब्रजेंद्र को एक ही जगह से पांच हीरे मिले, जिनका वजन क्रमशः 0.74, 2.29, 0.77, 1.08 और 0.91 कैरेट है. इनकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी जा रही है.

Panna farmer finds 5 diamonds
इनका हीरों का कुल वजन 5.79 कैरेट है. (फोटो: आजतक)

ब्रजेंद्र का कहना है कि इन हीरों को पाना उनके लिए मेहनत का फल है. अब वे इस रकम से अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने की सोच रहे हैं. उन्होंने बताया कि हीरों से मिलने वाली राशि से वे अपने बच्चों की पढ़ाई और परिवार की जरूरतों को पूरा करेंगे.

Advertisement

पन्ना के हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि इन हीरों को अगली नीलामी में खुली बोली के लिए रखा जाएगा. बोली में जितने पैसे मिलेंगे, उसमें से सरकारी रॉयल्टी काटकर बचे पैसे किसान को दे दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: खदान में मिट्टी छानते-छानते मजदूर को मिला हीरा, कीमत जानते ही झूम उठा

कितना मिलेगा पैसा?

सबसे पहले, हीरे की नीलामी के लिए 5 हजार रुपये की फीस जमा करनी होती है. इसके बाद, नीलामी में बिकने के बाद 12 फीसदी रॉयल्टी और 30 फीसदी इनकम टैक्स काटकर शेष बची राशि किसान को दे दी जाएगी. यानी अगर हीरा 15 लाख का बिकता है, तो 1,80,000 रुपये रॉयल्टी और लगभग 4,50,000 रुपये इनकम टैक्स कटने के बाद किसान के हाथ में करीब 8,70,000 रुपये आएंगे.

Advertisement

वीडियो: तारीख: भगवान शिव के मुकुट में लगा बेशकीमती हीरा भारत से बाहर कैसे पहुंचा?

Advertisement