The Lallantop

मेक्सिको की राष्ट्रपति से सरेआम बदसलूकी, नशे में धुत शख्स ने की शर्मनाक हरकत

Mexican President Claudia Sheinbaum ने कहा कि वह शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगी. उन्होंने कहा कि अगर लोग राष्ट्रपति के साथ ऐसा कर सकते हैं, तो हमारे देश की सभी महिलाओं का क्या होगा.

Advertisement
post-main-image
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (Photo: X)

मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम को एक आदमी ने सरेआम जबरदस्ती किस करने और गलत तरीके से छूने की कोशिश की. क्लाउडिया मेक्सिको सिटी में नेशनल पैलेस के पास सड़क पर लोगों के साथ बातचीत कर रही थीं. तभी एक शख्स पीछे से उनके पास आया और उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश करने लगा. बताया गया है कि वह शख्स नशे में था. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. राष्ट्रपति क्लाउडिया ने उस शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का फैसला किया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ के बीच अचानक से एक शख्स राष्ट्रपति के पास आकर उनके गर्दन पर किस करने की कोशिश करता है. फिर वह उन पर गलत तरीके से हाथ रखने की कोशिश करता है. वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी उसे जल्दी से वहां से हटाने की कोशिश करते हैं. इस बीच वह दोबारा उनके कंधे पर हाथ रखने का प्रयास करता है. शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना मंगलवार, 4 नवंबर की बताई जा रही है.

Advertisement
राष्ट्रपति ने किया रिएक्ट 

बीबीसी के अनुसार क्लाउडिया शीनबाम ने पूरे मामले पर रिएक्ट करते हुए कहा कि वह उस व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगी. उन्होंने कहा कि अगर लोग राष्ट्रपति के साथ ऐसा कर सकते हैं, तो हमारे देश की सभी महिलाओं का क्या होगा. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब एक महिला के रूप में उन्होंने ऐसा अनुभव किया है. उन्होंने बताया कि जब वह एक स्टूडेंट थीं, तब भी उनके साथ ऐसी घटना हो चुकी है.

वहीं इस घटना ने मेक्सिको में महिला सुरक्षा पर बहस छेड़ दी है. मेक्सिको के महिला अधिकार समूहों का कहना है कि यह घटना बताती है कि देश में पुरुषवाद किस कदर हावी है, जहां वह मानते हैं कि अगर राष्ट्रपति महिला हैं, तो उन्हें उसे भी परेशान करने का अधिकार है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक मेक्सिको में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार एक बड़ी समस्या है. रिपोर्ट में बताया गया है कि यहां महिलाओं की हत्या के मामले काफी ज्यादा हैं और 98% मामलों में आरोपी को सजा भी नहीं होती.

यह भी पढ़ें- 'पाकिस्तान जमीन के नीचे सीक्रेट न्यूक्लियर टेस्ट कर रहा है', US प्रेसीडेंट ट्रंप के इस दावे पर पाक ने क्या कहा?

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक क्लाउडिया शीनबाम ने अपने चुनावी कैंपेन में इस समस्या से निपटने का वादा किया था, लेकिन इस पर अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है. घटना ने राष्ट्रपति की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए हैं. लोगों का कहना है कि सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी होते हुए भी वह शख्स राष्ट्रपति के इतना नजदीक कैसे पहुंच गया.

वीडियो: एम्स भोपाल के डॉक्टर्स ने पुलिस के साथ खूब गाली-गलौज किया, वीडियो वायरल हो गया

Advertisement