The Lallantop

'ट्रॉफी को छूने का एहसास अच्छा है', सूर्या ने टी20 सीरीज जीत के बाद मोहसिन नकवी पर कसा तंज

Suryakumar Yadav On Asia Cup Trophy: ऑस्ट्रेलिया से सीरीज के आखिरी T20 मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान सूर्य कुमार यादव ने तंज भरे अंदाज में मोहसिन नकवी को सुना दिया है.

Advertisement
post-main-image
सूर्यकुमार यादव पहले भी जता चुके हैं कड़ा रुख. (फाइल फोटो)

भारत ने ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के खिलाफ 5 T20 मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली है. आखिरी T20 मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इशारों-इशारों में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मुखिया मोहसिन नकवी को ताना मारा है. सूर्यकुमार की टिप्पणी ने एक बार फिर एशिया कप की ट्रॉफी की याद दिला दी, जो अब तक भारतीय टीम को नहीं मिली है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

शनिवार 8 नवंबर को ब्रिसबेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 सीरीज का आखिरी मैच था. बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया, लेकिन भारत ने 2-1 से सीरीज जीत ली. जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ट्रॉफी उठाई. इसके बाद बारी आई पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस की. 

सूर्यकुमार यादव ने क्या है?

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप की ट्रॉफी को लेकर इशारों-इशारों में कहा,

Advertisement

“आखिरकार ट्रॉफी छूकर बहुत अच्छा लगा. जब मुझे सीरीज जीतने पर ट्रॉफी दी गई तो उसे अपने हाथों में महसूस किया. कुछ दिन पहले एक और ट्रॉफी भारत आई थी. हमारी महिला टीम ने वर्ल्ड कप जीता है. वह ट्रॉफी भी घर आ गई है. यह बहुत अच्छा लगता है और इस ट्रॉफी को भी छूकर अच्छा लग रहा है.”

क्यों नहीं मिली थी ट्रॉफी?

उनका यह बयान उस विवाद से जुड़ा माना जा रहा है, जो एशिया कप 2025 के बाद सामने आया था. भारत ने फाइनल जीतने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. नकवी PCB के चेयरमैन होने के अलावा, एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं. BCCI का कहना था कि नकवी के भारत-विरोधी बयानों के कारण टीम ने यह फैसला लिया. इस पर काफी विवाद हुआ.

कहां है एशिया कप की ट्रॉफी?

28 सितंबर को एशिया कप के फाइनल के बाद से ही ट्रॉफी दुबई स्थित ACC मुख्यालय में रखी हुई है. वहीं, ट्रॉफी वापस लाने को लेकर BCCI लगातार जुगत में लगा हुआ है. BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने 8 नवंबर को दुबई में हुई ICC मीटिंग के दौरान PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी से मुलाकात की. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः दुबई में BCCI के अधिकारी से मोहसिन नकवी की बंद कमरे में मीटिंग, एश‍िया कप ट्रॉफी पर क्या बात हुई?

जल्द सुलझेगा मामला!

मीटिंग को लेकर सैकिया ने बताया था कि ICC की मीटिंग के दौरान औपचारिक एजेंडे में यह विषय नहीं था. लेकिन ICC ने हमारे और PCB प्रमुख के बीच एक अलग बैठक करवाने में मदद की. बैठक बहुत सकारात्मक रही और दोनों पक्षों ने बातचीत को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में यह विवाद आपसी बातचीत से सुलझ जाएगा.

वीडियो: फाइनल मैच के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में ट्रॉफी न लेने के सवाल पर सूर्यकुमार यादव ने क्या जवाब दिया?

Advertisement