जब सौरभ शुक्ला ने 85 साल की पुष्पा जोशी के मुंह में जलेबी ठूंसकर चुप करवा दिया
नहीं रहीं इंडिया की सबसे उम्रदराज डेब्यूतांत पुष्पा जोशी.
Advertisement
2018 में अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ रिलीज़ हुई थी. असल घटनाओं से प्रेरित थी. इसमें अजय के साथ सौरभ शुक्ला, इलियाना डिक्रूज़, अमित सियाल और पुष्पा जोशी जैसे एक्टर्स ने काम किया था. 26 नवंबर की रात पुष्पा जोशी की डेथ हो गई. वो 87 साल की थीं. पुष्पा इंडिया की सबसे उम्रदराज़ डेब्यूतांत हैं. जब उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘रेड’ की शूटिंग शुरू की थी, तब वो 85 साल की थीं.
Advertisement
Advertisement