The Lallantop
Logo

आसान भाषा में: Maulana Tauqeer Raza को Yogi Adityanath से सीखने की सलाह क्यों मिली?

“कोई ‘धार्मिक व्यक्ति’ अगर किसी राज्य की सत्ता संभालता है तो अच्छे परिणाम मिलते हैं.” बरेली की ज़िला अदालत ने प्लेटो को कोट करते हुए ये बात क्यों कही?

“कोई ‘धार्मिक व्यक्ति’ अगर किसी राज्य की सत्ता संभालता है तो अच्छे परिणाम मिलते हैं.”
बरेली की ज़िला अदालत ने प्लेटो को कोट करते हुए ये बात क्यों कही? तब जबकि वो एक ‘धार्मिक व्यक्ति’ को दोषी मान रही थी? इसे जानने के लिए हमें चलना होगा 14 साल पीछे. लेकिन उससे पहले आपको आज के आसान भाषा में का मेन्यू बता दें. नमस्कार मेरा नाम है दिव्यांशी और आज ‘आसान भाषा में’ में हम जानेंगे ‘बरेलवी पंथ’ के बारे में. और इस दौरान आपको ये भी बताएँगे कि हम ‘ऐन आज’ इसकी बात क्यों की. आज जानेंगे आसान भाषा में.