The Lallantop
Logo

बकरीद से पहले मेमने के प्यार में चरवाहे ने 1 करोड़ क्यों कुर्बान कर दिए?

मामला राजस्थान के चुरू जिले के तारानगर का है. खास मेमने की हर तरफ चर्चा हो रही है. चरवाहे को बहुत प्यारा है मेमना.

Advertisement

राजस्थान (Rajasthan) में एक चरवाहे (Shepherd) को उसके मेमने (Lamb) के बदले एक करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया. लेकिन उसने ये ऑफर ठुकरा दिया. मेमने की कीमत एक करोड़ लगाई गई क्योंकि उसके शरीर पर '786' लिखा हुआ है. ये संख्या मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए बहुत मायने रखती है. बकरीद से पहले चरवाहे राजू सिंह ने भेड़ के बच्चे को इतनी भारी कीमत पर भी बेचने से मना कर दिया. बताया कि वो मेमना उसे बहुत प्यारा है. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement