गुजरात: मदरसा के इस टीचर ने नाबालिग के साथ कपड़े धुलवाने के बहाने किया था रेप, अब पकड़ा गया
लड़की को उसके पति ने केस दर्ज करवाने की हिम्मत दी.
गुजरात का कच्छ ज़िला. यहां एक मदरसा टीचर पर स्टूडेंट का रेप करने का आरोप लगा है. द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, केस दर्ज कराने वाली लड़की की उम्र इस वक्त 19 बरस है. उसका कहना है कि जब वो मदरसे में पढ़ रही थी, तब चार साल में टीचर ने चार बार उसका रेप किया था. पूरी खबर देखें वीडियो में.