Hrithik Roshan और Jr. NTR की मच अवेटेड फिल्म War 2 का टीज़र आ चुका है. सोशल मीडिया पर लोग टीज़र के कुछ सीन्स को, Jr. NTR, ऋतिक के कुछ एक्शन्स को कॉपी बता रहे हैं. मगर ये कहना गलत नहीं होगा कि 'वॉर 2' के टीज़र ने भयंकर बज़ बना दिया है. YRF के स्पाय यूनिवर्स की इस अगली फिल्म को देखने के लिए जनता कतई उत्साहित है. 'वॉर 2' का क्लैश, Rajinikanth की Coolie से होने वाला है. अनुमान लगाया जा रहा है कि ये दोनों फिल्में फर्स्ट डे कलेक्शन में 'पुष्पा 2' के भयंकर रिकॉर्ड को पछाड़ देंगी.
'वॉर 2' और 'कुली' मिलकर 'पुष्पा 2' से भी ज़्यादा कमाई करेगी?
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने पहले दिन 179 करोड़ रुपये कमाए थे. अब 'वॉर 2' और 'कुली' ये रिकॉर्ड तोड़ देंगी?

साल 2024 में आई अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने पहले दिन की कमाई के मामले में एक नया इतिहास बनाया था . इसने पहले दिन सिर्फ इंडिया से 179.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. इस आंकड़ें को सुनकर यही कहा गया कि आने वाले अब कुछ सालों में ये रिकॉर्ड नहीं टूट पाएगा. मगर 'वॉर 2' और 'कुली', 'पुष्पा 2' के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
'वॉर 2' और 'कुली' बहुत बड़े बजट और बड़े स्केल पर बनी फिल्में हैं. कोई मोई डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक एक ही दिन रिलीज़ होकर ये फिल्में एक-दूसरे का बिज़नेस तो खाएंगी ही. मगर साथ मिलकर ये बॉक्स ऑफिस पर एक नया इतिहास लिख सकती हैं. 'वॉर 2', Jr. NTR के लिए हिंदी में लैंडमार्क फिल्म होगी. हिंदी पट्टी के लोग उन्हें इस रोल में देखना चाहते हैं. प्लस, पहली वाली 'वॉर' को तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था. जिस वजह से इसके दूसरे पार्ट्स के लिए भी जनता उत्साहित है. ऋतिक और Jr. NTR का फेसऑफ जनता को थिएटर्स तक ज़रूर खींचेगा.
उधर, लोकेश कनगराज की अलग फैन फॉलोइंग हो गई है. 'विक्रम', 'लियो' और 'कैथी' जैसी फिल्मों के बाद हिंदी पट्टी में भी लोकेश की फिल्मों को लेकर एक अलग क्रेज़ है. अब लोकेश ने 'कुली' में रजनीकांत के साथ कोलैबरेट किया है, तो ये ''चेरी ऑन द टॉप'' वाली बात है. रजनीकांत को वैसे भी एक्शन फिल्मों के लिए जाना जाता है. अब लोकेश उन्हें कुली में कैसे प्रेज़ेंट करते हैं, ये देखने वाली चीज़ होगी. 'कुली' में कई ज़बरदस्त कैमियोज़ भी हैं. जैसे आमिर खान का. तो इसलिए भी इस फिल्म का अच्छा खासा बज़ बना हुआ है.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि 'वॉर 2' पहले दिन, देशभर से 100 करोड़ की कमाई कर सकती है. वहीं 'कुली' का कलेक्शन भी कुछ ऐसा ही होगा. अगर ऐसा हुआ तो ये दोनों फिल्में एक साथ मिलकर, 'पुष्पा 2' का रिकॉर्ड तोड़ देंगी. 'पुष्पा 2' के पहले दिन के कलेक्शन को तोड़ते हुए ये दोनों फिल्में एक साथ 180 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई कर सकती हैं.
हालांकि, अभी दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर नहीं आया है. इसलिए फिल्म को लेकर कोई भी धारणा बनाना ठीक नहीं. एक बार ट्रेलर आ जाए तो उसे देखकर कुछ अंदाज़ा लगाया जा सकता है. बाकी दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कैसा कमाएंगी, किसकी फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा, ये तो 14 अगस्त 2025 को ही पता चलेगा. जब दोनों फिल्में बड़े पर्दे पर उतारी जाएंगी. ख़ैर 'वॉर' को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था. जबकि 'वॉर 2' अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी है. इटली, स्पेन, जापान, रूस, अबू धाबी और मुंबई में इसके एक्शन सीन शूट किए गए हैं. फिल्म की 6-7 दिन की शूटिंग अभी बाकी है.
वीडियो: वॉर 2 में बॉडी डबल से मना किया, बॉलीवुड पर लगाए गंभीर आरोप