साल 2021 इनकम टैक्स और जीएसटी के मोर्चे पर कई खट्टे-मीठे बदलाव करके जा रहा है. इकॉनमी के लिए तो यह रिकवरी का साल रहा ही, सरकारी खजाना भी खूब भरा. लेकिन हम यहां टैक्सपेयर्स के नजरिए से ऐसे 21 बदलावों की जानकारी दे रहे हैं, जो पूरे साल चर्चा में रहे. इनमें से कई आए तो थे आपको राहत देने, लेकिन टेंशन दे गए. टैक्स ढांचे और दरों में बदलाव के कुछ ऐसे फैसले भी हैं, जिनका असर अगले साल से दिखेगा. यह साल आम आदमी से लेकर ट्रेड-इंडस्ट्री को कई नए खर्चों के बोझ तले भी छोड़कर जा रहा है. देखें वीडियो.
इनकम टैक्स और GST राउंड अप 2021: टैक्स ढांचे और दरों के वो 21 बदलाव जो पूरे साल चर्चा में रहे
यह साल आम आदमी से लेकर ट्रेड-इंडस्ट्री को कई नए खर्चों के बोझ तले भी छोड़कर जा रहा है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement