The Lallantop
Logo

15 साल की उम्र में गीतांजलि राव को मिला किड ऑफ़ द ईयर का खिताब

5000 बच्चों में से चुनी गई हैं.

Advertisement

गीतांजलि राव. 15 साल की हैं. भारतीय मूल की अमेरिकी हैं. टाइम मैगज़ीन ने इन्हें एक बेहद खास खिताब दिया है. किड ऑफ़ द ईयर का खिताब. यंग साइंटिस्ट गीतांजलि को ये खिताब टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल दूषित पानी और साइबर बुलीइंग जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर काम करने के लिए दिया गया है. 5000 नॉमिनेटेड बच्चों के बीच से गीतांजलि को इस अवॉर्ड के लिए चुना गया है. टाइम स्पेशल के लिए उनका इंटरव्यू खुद हॉलिवुड स्टार एंजेलिना जोली ने किया. देखिए वीडियो.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement