The Lallantop

बाइक पर स्टंट कर रहा था फेमस यूट्यूबर, बैलेंस बिगड़ने से भयानक एक्सीडेंट, CCTV वायरल

TTF वासन चेन्नई से कोयंबटूर जा रहे थे. बलुचेट्टी चथिराम पार करते वक्त स्टंट अटेंप्ट किया तभी बाइक कंट्रोल से बाहर हो गई.

Advertisement
post-main-image
वासन का Twin Throttles नाम से यूट्यूब चैनल है (फोटो- आजतक)

तमिलनाडु के कांचीपुरम में फेमस यूट्यूबर TTF वासन (TTF Vasan) का एक्सीडेंट हो गया. वो बाइक पर 'व्हीली' नाम का स्टंट कर रहे थे तभी अचानक बाइक आउट ऑफ कंट्रोल हो गई. बाइक पलट कर दूर जा गिरी. इसी बीच यूट्यूबर भी दूसरी तरफ जा गिरे. घटना में वासन बुरी तरह घायल हुए हैं. एक्सीडेंट का CCTV फुटेज सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement

'व्हीली' स्टंट में बाइक के आगे वाले पहिए को हवा में उठाकर पिछले टायर के सहारे दौड़ाया जाता है. आपने फिल्मों में ये स्टंट देखा होगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 17 सितंबर को वासन बाइक पर चेन्नई से कोयंबटूर जा रहे थे. बलुचेट्टी चथिराम पार करते वक्त सर्विस लेन पर वो दुर्घटना का शिकार हो गए. बाइक तेज स्पीड के चलते 100 मीटर तक फिसलकर सड़क किनारे गिर गई. वासन को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्टंट के वक्त वासन ने प्रोटेक्टिव गियर पहने हुए थे.

Advertisement

वासन एक फेमस मोटोव्लॉगर और यूट्यूबर हैं. उनका Twin Throttles नाम से यूट्यूब चैनल है, जिस पर 40 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. इसपर वो अपनी हाई स्पीड बाइक राइड से जुड़े वीडियो और व्लॉग डालते रहते हैं. इस तरह के खतरनाक स्टंट करने और ट्रैफिक नियम तोड़ने के लिए कई बार उन्होंने जुर्माना भी भरा है. एक्सीडेंट वाले CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस इलाज के बाद यूट्यूबर से पूछताछ करेगी. 

ये भी पढ़ें- कैरीमिनाटी ने फ्लाइंग बीस्ट, सौरव जोशी, टेक्निकल गुरूजी से पंगा लिया, बवाल हो गया!

Advertisement
यूट्यूबर की एक्सीडेंट में मौत

इसी साल मई में मशहूर बाइक राइडर और यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. आगरा से दिल्ली जाने के दौरान यमुना एक्सप्रेसवे के 47 किलोमीटर माइलस्टोन पर उनकी रेसिंग बाइक डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित हो गई. जिसके बाद उनका सिर जमीन पर टकराया और हेलमेट पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के दौरान वो यूट्यूब वीडियो शूट करते हुए अपनी रेसिंग बाइक को 300 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से चला रहे थे. हादसा 3 मई की सुबह अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे के 47 माइलस्टोन के पास हुआ था. अगस्त्य देहरादून के रहने वाले थे.

वीडियो: ऋषभ पंत एक्सीडेंट के बाद रोहित शर्मा की ब्लड डोनेट करती तस्वीर की सच्चाई ये निकली

Advertisement