वर्ल्ड कप 2019. इससे रिलेटेड सभी अपडेट आप तक पहुंच ही रही होगी. इस वर्ल्ड कप में सबका मोस्ट अवेटेड मैच था इंडिया और पाकिस्तान का. जो हो भी चुका है. इंडिया भी जीत गई है. आई नो...आई नो... सबको पता है. आपको बताते हैं इसी मैदान पर हो रहे एक ऐसे 'मैच' की कहानी जो पहले से फिक्स था.
Ind Vs Pak मैच के दौरान मैदान में हुई एक रोमांटिक 'मैच फिक्सिंग'
आज के मैच से मूड खराब है तो ये वीडियो देख लीजिए, गारंटी है मूड बन जाएगा.

दरअसल इस मैच से रिलेटेड एक वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में एक लड़का और एक लड़की है. दोनों ने ही नीली रंग के कपड़े में हैं. खूब सारी ऑडियंस भी हैं.
अब हुआ ये कि लड़की जो बैठी हुई है. लड़का उसका हाथ पकड़कर उठाता है. खुद अपने घुटने पर बैठा है. लडकी उसके गले लगती है. फिर लड़का एक बॉक्स में रखी अंगूठी निकालकर उससे पूछता है... विल यू मैरी मी? लड़की हां करती है और लड़का उसे अंगूठी पहनाता है. ये सब देखकर लोग खुशी में हूटिंग भी करते हैं. लड़का खड़ा होता है और फिर दोनों गले लगते हैं. ऐसा इस वीडियो में नजर आ रहा है.
ऑडियंस भी 'हाउज द जोश', 'हाउज द जोश' कहकर लड़के से पूछ रही है. तो लड़का भी रिप्लाई में 'हाई सर' कह रहा है.
अंविता जे ने अपने ट्विटर अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया है. ये वहीं हैं, जिन्हें स्टेडियम में मैच के दौरान प्रपोज़ किया गया.
तो ये था मैच फिक्स. अब समझे. आप भी न... कुछ भी सोच लेते हैं. अब लड़की को प्रपोज करने का प्लान लड़के का पहले से था.
पाकिस्तान की बैटिंग के समय उसने प्रपोज़ कर मौके पर चौका मार दिया और लड़की को क्लीन बोल्ड कर दिया.
वीडियो भी देखें : ऑडियो लीक: शोएब मलिक कप्तान सरफराज के खिलाफ बगावत करने की तैयारी में हैं?