‘जो पुरुष है, उ तो रोज रात में जे शदिया (शादी) होता है उसके साथ करता है ना. तो उसी में और (बच्चे) पैदा हो जाता है. और लड़की पढ़ लेती है. इ हमको मालूम था. ये करेगा ठीक है…’
नीतीश के विवादित बयान पर BJP की महिला विधायकों ने क्या कहा?
नीतीश के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए बीजेपी की एक विधायक रोने लगीं. वहीं दिल्ली महिला आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग ने माफी की मांग की है.


ये बयान है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का (Nitish Kumar controversial statement). बिहार विधानसभा में 7 नवंबर को उन्होंने ये बात कही. इसके आगे उन्होंने जो कहा वो हम बता नहीं सकते हैं. क्योंकि बात ऐसी है इसीलिए इसको लेकर सीएम नीतीश की आलोचना की जा रही है. बीजेपी के नेताओं समेत महिला विधायकों ने भी उनके बयान की निंदा की है.
BJP विधायक निक्की हेम्ब्रोम ने नीतीश के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
“नीतीश जिस बात को कह रहे थे उसे मर्यादित तरीके से कहा जा सकता था. महिलाओं के प्रति उनकी नजर में कोई सम्मान नहीं है.”
विपक्षी पार्टी की एक और विधायक गायत्री देवी ने कहा,
“सीएम नीतीश का दिमाग सठिया गया है. उन्होंने आपत्तिजनक बात बोली है और कह रहे थे कि मीडिया में नहीं जानी चाहिए. पूरी पार्टी के लोग इसका विरोध करेंगे. मुख्यमंत्री ने एकदम गलत बात बोली है. बेटा-बेटी की हम शादी करेंगे तो क्या परिवार आगे नहींं बढ़ना चाहिए? सीएम ने ऐसी बात बोली है कि हम बोल नहीं सकते. इस पर कल चर्चा होगी.”
एक और विधायक अरुणा देवी ने कहा,
“सीएम की बात सबने सुनी. उन्होंने अमर्यादित भाषा बोली. सभी उनकी बात सुनकर शर्मिंदा हो गए. उनका दिमाग सही नहीं है, संतुलन खो दिया है. वो सीएम पद पर रहने लायक नहीं हैं.”
बीजेपी की विधान परिषद की सदस्य निवेदिता सिंह तो नीतीश के बयान पर अपनी बात रखते हुए भावुक हो गईं. उन्होंने कहा,
“आप सभी देख रहे थे कि क्या हुआ? मैं चाहूंगी कि इस तरह की क्लिप्स लोगों को देखने को न मिलें. जिस तरह का बयान सीएम ने दिया उससे मैं खुद को रोक नहीं पाई और सदन के बाहर आ गई.”
निवेदिता सिंह ने आगे बताया कि उनके अंदर इतनी हिम्मत नहीं थी कि वो वहां बैठकर और सुनतीं. उन्होंने कहा कि सीएम ने पूरे बिहार की और पूरे देश की महिलाओं को बदनाम किया है.
नीतीश कुमार के बयान पर बिहार के नेताओं ने ही कड़ी प्रतिक्रिया नहीं दी, बल्कि मामला राष्ट्रीय महिला आयोग तक पहुंच गया है. उसने ट्विटर पर लिखा,
"राष्ट्रीय महिला आयोग नीतीश कुमार के बयान की कड़ी निंदा करता है. ऐसे बयान ना सिर्फ पीछे ले जाते हैं, बल्कि महिलाओं के अधिकारों और उनकी पसंद के प्रति बेहद असंवेदनशील होते हैं. बिहार के मुख्यमंत्री को ऐसे अपमानजनक बयान के लिए पूरे देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए."
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने भी नीतीश के बयान की कड़ी निंदा कर माफी की मांग की है.
(ये भी पढ़ें: 'जो पुरुष है, उ रोज रात में...', जनसंख्या नियंत्रण पर अनियंत्रित बात कह गए नीतीश कुमार)
वीडियो: नीतीश कुमार ने BJP पर हमला कर कांग्रेस को क्यों घेर लिया?
















.webp)

