The Lallantop

लैपटॉप के चार्जर से गला घोंट कर किया औरत का मर्डर

32 साल की ये औरत बैंगलूरू में नौकरी करती थी

Advertisement
post-main-image
img - thelallantop
बैंगलुरू की एक औरत को लैपटॉप के चार्जर के तार से गला घोंट कर मार डाला गया. घटना ट्यूसडे को औरत के घर में ही हुई. 32 साल की इस औरत की पहचान कुसुम रानी के नाम से की गई है. कुसुम IBM कंपनी में काम करती थी. असल में पंजाब की रहने वाली थी और इससे पहले गाजियाबाद में पोस्टेड थी. लगभग 6 महीने पहले बैंगलुरू में पोस्टिंग हुई. तब कुसुम ने कदुगोड़ी इलाके के महावीर अपार्टमेंट्स में रूममेट निधि के साथ रहना शुरू किया. हालांकि कुसुम की डेड बॉडी शाम 7:30 पर मिली, पर पुलिस का अनुमान है कि मर्डर दोपहर में ही हो गया था. पुलिस को इस बात के भी सबूत मिले हैं कि दोपहर 12:30 बजे के आस-पास कोई कुसुम से मिलने उसके घर आया था. सिक्योरिटी ने पुलिस को बताया कि इस आदमी को रिसीव करने कुसुम खुद नीचे आई थी. और ये आदमी 3:30 के आस-पास घर से गया. रानी की रूममेट निधि ने पुलिस को बताया कि कुसुम का डाइवोर्स हो चुका था, और आज कल वो नए जीवनसाथी की तलाश में थी. इसके लिए उसने मैट्रिमोनिअल वेबसाइट पर भी रजिस्टर किया था. और हाल ही में किसी से अपने कॉन्टैक्ट डिटेल्स भी शेयर किये थे. पुलिस पता लगा रही है कि क्या ये आदमी वही था जो कुसुम के घर आया था. पुलिस ने कुसुम के मम्मी-पापा को कॉन्टैक्ट किया है. और पिछले पति तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement