The Lallantop

पति पर केस दर्ज करवा के पुलिस स्टेशन से निकली महिला, रास्ते में तीन लोगों ने गैंगरेप किया

महिला अपने पति के खिलाफ घरेलू विवाद की शिकायत दर्ज कराने अलवाल पुलिस स्टेशन गई थी. उन्होंने ऑनलाइन ऐप के जरिए ऑटो-रिक्शा बुक किया था.

Advertisement
post-main-image
शिकायत दर्ज कराने के बाद महिला जब पुलिस स्टेशन से बाहर आई तो ऑटो-रिक्शा वहीं खड़ा था. (फोटो- आजतक)

हैदराबाद में पुलिस स्टेशन से लौट रही एक महिला के साथ कथित रूप से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया है कि महिला अपने पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाने गई थी. थाने से वो ऑटो-रिक्शा से घर लौट रही थी. लेकिन बीच रास्ते में ही ऑटो-रिक्शा ड्राइवर और उसके दो साथियों ने महिला का कथित तौर पर गैंगरेप किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़ीं अपूर्वा जयचंद्रन के इनपुट्स के मुताब़िक, महिला यपराल की रहने वाली है. 29 साल की हैं. 12 जुलाई की शाम महिला अपने पति के खिलाफ घरेलू विवाद की शिकायत दर्ज कराने अलवाल पुलिस स्टेशन गई थीं. उन्होंने ऑनलाइन ऐप के जरिए ऑटो-रिक्शा बुक किया था.

रिपोर्ट बताती है कि शिकायत दर्ज कराने के बाद महिला जब पुलिस स्टेशन से बाहर आई तो ऑटो-रिक्शा वहीं खड़ा था. महिला उसी में बैठ गई. FIR के मुताब़िक, ऑटो ड्राइवर ने लंबा रास्ता लिया. एक शराब की दुकान से अपने दो साथियों को बैठाया, वो पहले से ही शराब पी रहे थे. उन्होंने कथित तौर पर महिला को भी शराब पीने के लिए कहा था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बेल पर छूटे रेप के आरोपी ने लड़की के घर में घुस कर चलाई गोलियां, मां की मौत, पिता-बहनें घायल

शिकायत में महिला ने बताया है कि इसके बाद ड्राइवर ने ऑटो दूसरे रास्ते की तरफ मोड़ लिया. जबरन एक सुनसान इलाके में ले गया. वहां पहले से ही एक सफेद रंग की गाड़ी खड़ी थी. आरोपियों ने उसे वहां धमकाया, कार में बैठाया और उसी कार में कथित तौर पर गैंगरेप किया गया.

13 जुलाई की सुबह करीब पौने तीन बजे पीड़िता वहां से भागने में सफल रही. और स्थानीय गणेश मंदिर पहुंची. वहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मदद मांगी. फिर, उन्होंने 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस को बुलाया.

Advertisement

जानकारी के मुताब़िक, बोल्लाराम पुलिस महिला के पास पहुंची और उन्हें पुलिस स्टेशन लेकर आ गई. पुलिस ने बताया कि महिला की FIR के आधार पर ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं. दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस तलाशी अभियान चला रही है.

वीडियो: घर में काम करने वाली बच्ची से रेप के आरोप में DSP गिरफ्तार

Advertisement