जरा सोचिए, कोई अपनी जिंदगी का 60 साल लंबा हिस्सा गुमशुदगी में गुजार दे. अपनों और लोगों की नजरों से बिल्कुल दूर. फिर एक दिन पता चले कि वो जिंदा है और बिल्कुल ठीक-ठाक है. ऐसी ही कहानी है ऑड्रे बैकबर्ग (Audrey Backeberg) की, जो 1962 में 20 साल की उम्र में अचानक गायब हो गई थीं. अब 82 साल की उम्र में उनका पता लग गया है. वे जिंदा और स्वस्थ हैं.
20 साल की उम्र में लापता हुई महिला 60 साल बाद जिंदा मिली, कहानी जानकर हर कोई हैरान
7 जुलाई 1962 को 20 साल की Audrey Backeberg लापता हुईं. वे अपनी नौकरी की तनख्वाह लेने निकली थीं. उनके साथ एक दाई थी, जिसने काफी पहले बताया था कि दोनों पहले मैडिसन गए, फिर इंडियानापोलिस के लिए बस ली. वहीं से ऑड्रे आखिरी बार एक कोने की ओर मुड़ती देखी गईं.

मामला अमेरिका के विस्कॉन्सिन का है. शौक काउंटी शेरिफ ऑफिस (पुलिस ऑफिस) ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि ऑड्रे को हाल ही में एक दूसरे राज्य में पाया गया है. हालांकि, वो किस राज्य में मिलीं, ये जानकारी पुलिस ने नहीं दी है. लेकिन उनका गायब होना कोई क्राइम या अपहरण जैसा मामला नहीं था. दरअसल, ऑड्रे खुद अपनी मर्जी से सब कुछ छोड़कर चली गई थीं.
अब उनकी पिछली कहानी सुन लीजिए. दी गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑड्रे की शादी केवल 15 साल की उम्र में रोनाल्ड बैकबर्ग नाम के शख्स से कर दी गई थी. उनक शादीशुदा जिंदगी अच्छी नहीं रही. पति पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगे थे. ऑड्रे ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी.
लेकिन 7 जुलाई, 1962 को 20 ऑड्रे ‘लापता’ हो गईं. वो अपनी नौकरी की तनख्वाह लेने निकली थीं. उनके साथ एक दाई थी, जिसने काफी पहले बताया था कि दोनों पहले मैडिसन गए, फिर इंडियानापोलिस के लिए बस ली. वहीं से ऑड्रे आखिरी बार एक कोने की ओर मुड़ती देखी गईं, और फिर कोई खबर नहीं.
सालों तक ये केस ठंडे बस्ते में पड़ा रहा. लेकिन हाल ही में जब इस केस को दोबारा खोला गया, तो ये केस डिटेक्टिव आइजैक हैनसन को दिया गया. उन्होंने ऑड्रे की बहन के Ancestry.com अकाउंट की मदद से उन्हें ट्रैक किया. हैनसन ने धीरे-धीरे पता लगाया कि ऑड्रे जिंदा है.
हैनसन ने ऑड्रे का पता लगाने के लिए लोकल पुलिस की मदद ली. जब हैनसन ने ऑड्रे से बात की, तो पता चला कि ऑड्रे को अपने फैसले पर कोई पछतावा नहीं था. हैनसन के मुताबिक, ऑड्रे अपनी मौजूदा जिंदगी में काफी कॉन्फिडेंट हैं.
वीडियो: हिंदी बोलकर लोगों का दिल जीतन वाली जापानी लड़की ने कैमरे पर क्या बता दिया?