The Lallantop

उड़ते जहाज में पैदा हुई बेबी, पूरी जिंदगी फ्री में उड़ेगी

ऐसा वादा किया है एयरलाइन ने. जिसके स्टाफ ने औरत की प्रीमेच्योर डिलिवरी कराने में पूरी जान लगा दी.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
एक प्रेगनेंट औरत दुबई से फिलिपीन्स जा रही थी हवाई जहाज से. डिलीवरी अक्टूबर में होनी तय थी. जहाज इंडिया के ऊपर से उड़ रहा था. तभी अचानक पेट में दर्द शुरू हुआ. और भाई साहब, बच्चे ने तय कर लिया कि अभी निकलूंगा. बस, मम्मी की लेबर पेन से हालत खराब. इतनी खराब कि उड़ते हुए जहाज में बच्चे की डिलीवरी करवानी पड़ी. और औरत के स्वास्थ्य के लिए हैदराबाद में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. और इसके बारे में पता कैसे चला? मिसी बर्बर्बे नाम की एक पैसेंजेर उसी जहाज पर थीं. उन्होंने मां और बेबी की फोटो फेसबुक पर शेयर की. देखिए मिसी ने अपने फेसबुक पर क्या लिखा:
मैंने पहली बार फ्लाइट के स्टाफ को घबराए हुए देखा. जबकि उन्हें हमेशा शांत और मुस्कुराता हुआ देखा जाता है. स्टाफ के लोग मदद की अनाउंसमेंट करने लगे. और संयोग इतना अच्छा, कि फ्लाइट में दो पैसेंजर नर्स थीं. लेबर पेन बढ़ता गया, तो औरत को प्लेन में आगे की तरफ ले गए, जहां ज्यादा जगह होती है. पहले जोर से एक चीख सुनाई दी. और फिर बच्ची के रोने की आवाज. कुछ समय बाद औरत अपनी सीट पर वापस आई. उसकी गोद में उसकी बच्ची थी. हमारे जहाज में दो छोटे बच्चे और थे. और एक के पास सूटकेस भर बच्चों के कपड़े थे. फ्लाइट स्टाफ ने कैबिनेट से एक शेल्फ को निकालकर साफ़ किया, उसमें बच्चे को साफ़ किया. इसके बाद हैदराबाद में इमरजेंसी लैंडिंग हुई. क्योंकि बेबी 2 महीने जल्दी आ गया था.
और अब सुनो सबसे अच्छी बात. जिस जहाज में बेबी पैदा हुई, उस एयरलाइन ने बच्ची को 10 हजार 'गेट गो' पॉइंट्स मुफ्त दिए. ये पॉइंट्स इतने ज्यादा हैं कि बच्ची को अपने जीवन में जितनी भी बार फ्लाइट लेनी पड़ी, उसका खर्चा निकल जाएगा. यानी बच्ची अब पूरी जिंदगी फ्री में उड़ने वाली है. लगता है, आप भी हमारी तरह यही सोच रहे हैं कि काश हम भी इसी जहाज में पैदा होते. लेकिन सही हुआ कि नहीं हुए. वरना मम्मी को बड़ी तकलीफ हो जाती. लेकिन हां, फ्लाइट स्टाफ को लल्लन यहां से प्यार जरूर भेज रहा है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement