The Lallantop

देखा, पकड़ा, समेटा, गोद में लेकर चल दीं... ऑफिस में निकला सांप, लड़की ने जो किया देखते रह गए लोग

सांप को रेस्क्यू करने वाली महिला का नाम अजीता पांडे बताया जा रहा है, जो Chhattisgarh के बिलासपुर की रहने वाली हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Advertisement
post-main-image
महिला ने बहुत ही कैज़ुअल ढंग से सांप को कंप्यूटर के पीछे से निकाल लिया. (फ़ोटो - instagram/invincible._ajita)

सोशल मीडिया पर सांप के रेस्क्यू का एक वीडियो वायरल है. इसमें ऑफिस के अंदर सांप मिलने पर वहां मौजूद सभी लोग परेशान हो जाते हैं. परेशान हों भी क्यों ना, 6 फ़ीट लंबा सांप कम्प्यूटर सिस्टम के पीछे जो छिपा बैठा था. लेकिन इतने में एक महिला ने आकर उनकी परेशानी दूर कर दी. ऑफिस में मौजूद लोगों से आम बातचीत करते हुए महिला ने सांप को बहुत आसानी से पकड़ लिया और उसे अपने झोले में डालकर ले गई.

Advertisement

बताया जा रहा है कि वीडिया छत्तीसगढ़ के बिलासपुर ज़िले का है और महिला का नाम अजीता पांडे है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑफिस में लोग अजीता को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं. इस बीच वो आसानी से सांप का रेस्क्यू तो कर ही लेती हैं. साथ ही, सांप को लेकर उन लोगों को कुछ जानकारियां भी देती हैं. मसलन- सांप 'धामन' प्रकार का है, सांप या तो केवल 12 महीने ही जहरीला होता है या होता ही नहीं, सांप मुंह यानी दांत से ही काटते हैं, पूंछ से मारने वाली बस अफवाह है ताकि लोग इनसे दूर रहें.

Advertisement

सोशल मीडिया यूज़र्स सांप के इतनी आसानी से हुए रेस्क्यू से हैरान दिखे. लोगों ने कमेंट बॉक्स में इस पर अपने रिएक्शन भी दिए. ज्योति राणा नाम की एक यूज़र ने लिखा,

मुझे लगा कि वो कंप्यूटर ठीक करने आई है.

jyoti on snack
ज्योति राणा का कमेंट.

सूर्यदेव जोशी नाम के एक यूज़र ने लिखा,

Advertisement

दीदी को डर नाम के किसी कॉन्सेप्ट के बारे में पता ही नहीं.

suryadev on snach
सूर्यदेव जोशी ने ये लिखा.

देवांश नाम के एक यूज़र लिखते हैं,

सांप सोच रहा होगा- 'अरे यार मालकिन आ गई.'

devansh on snack
देवांश ने तो सांप का ही एंगल सुना दिया.

ये भी पढ़ें - हिमंता बिस्वा सरमा ने 'असली हैरी पॉटर सांप' की फ़ोटो पोस्ट की, लोग एल्विश यादव को घसीट ले आए

वहीं, दिपांजन दत्ता नाम के एक यूज़र ने लिखा,

सांप ने सोचा होगा- 'सॉफ्टवेयर अपडेट करवा कर पाइथॉन बनने आया था, लेकिन आपने तो.

dipanjan
क्या सांप अजगर बनने वाला था?

आकाश दान नाम के एक यूज़र ने लिखा,

देखा, पकड़ा, समेटा और गोद में उठाकर चल दिए. मानो कोई अपना हो.

python snack
देखा, पकड़ा और समेटकर चल दिए.

मार्क चैपमैन नाम के एक यूज़र ने लिखा,

सांप पकड़ने का तरीक़ा थोड़ा कैज़ुअल है.

mark on snack
मार्क चैपमैन ने ये लिखा.

बताते चलें, जिन अजीता पांडे का ये सांप ‘रेस्क्यू ऑपरेशन’ का वीडियो वायरल हो रहा है, उनका ख़ुद का एक इंस्टाग्राम पेज invincible._ajita है. इसमें वो सांप के रेस्क्यू का वीडियो अक्सर डालती रहती हैं.

वीडियो: ED ने की एल्विश से पूछताछ, सांप के जहर, गाड़ियों, विदेश यात्रा के सवालों पर घिरे एल्विश

Advertisement