यूट्यूबर आशीष चंचलानी (बाएं) ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. लोग एक स्क्रीनशॉट शेयर कर आरोप लगा रहे हैं कि आशीष चंचलानी ने व्यूज के लिए पैसे दिए.
ट्विटर पर #AshishChanchlani PaidViews ट्रेंड कर रहा है. कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं कि यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने अपने वीडियो व्यूज़ के लिए पैसे दिए. एक स्क्रीनशॉट शेयर हो रहा है. पहले आप कुछ ट्वीट्स देखिए.
क्या है स्क्रीनशॉट में?
शेयर किए जा रहे स्क्रीनशॉट में आशीष चंचलानी के हाल ही में आए वीडियो 'Biig Bosss' का जिक्र है. आरोप लगाए जा रहे हैं कि इस वीडियो के व्यूज़ के लिए 5,57,998.87 रुपए दिए गए. आशीष के जिस वीडियो का जिक्र हो रहा है, उसे 25 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. 16 दिसंबर को ये वीडियो यूट्यूब पर डाला गया था. खबर लिखने के समय 14वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा था.
आशीष चंचलानी का क्या कहना है?
आशीष ने बिना किसी का नाम लिए कहा,
पैसे देकर फेक न्यूज फैलाने से पब्लिक के सामने ना तो मैं नीचे होने वाला हूं और ना तू मुझे नीचे कर सकता है. अपने को पब्लिक ने बनाया है. जितना पैसा लगाना है लगा, कुछ उखाड़ नहीं पाएगा. इस इंडस्ट्री में कुछ लोगों को चतुर रामलिंगम बनने का बड़ा शौक है. दूसरो को नीचे लाकर इनको लगता है, इनके काम मस्त हो जाएंगे. इन इमेच्योर चोमू लोगों को लगता है टॉप मारने के लिए कंपटीशन को खराब करना होता है.
आशीष ने एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें कहा,
मेरी जिंदगी में आने वाले स्पेशल व्यक्ति को मैं थैंक्स कहना चाहता हूं, जिसने मेरी जिंदगी की आखिरी विश पूरी कर दी. मैंने इस साल यूट्यूब पर ट्रेंड किया, ट्विटर पर ट्रेंड किया, लेकिन मेरा नाम ट्रेंड नहीं हुआ था ट्विटर पर. इस बार पहली बार AshishChanchlani PaidViews के नाम से ट्विटर पर एक टैग ट्रेंड कर रहा है. मैं इस व्यक्ति को थैंक्यू कहता हूं जिसने इतने पैसे खर्च किए. फेक न्यूज फैलाई. ये मेरा सपना था कि मेरा नाम ट्विटर के ट्रेंड पर आए. थैंक्यू, थैंक्यू सो मच ब्रो. लाइफ इस सो ब्यूटीफुल. पहले हमने रिकॉर्ड तोड़े. फिर 20 मिलियन सब्सक्राइबर्स क्रॉस किए. किसी की इतनी जल गई कि उसने पैसे देकर मेरा नाम ट्रेंड करवाया.
आशीष ने एक और ट्वीट किया,
सारे ट्वीट देखो मेरे ट्रेंड के. सबके सब सेम. कम से कम मुझे टैग कर देते यार, थोड़े फोलोवर्स मिल जाते. UPPERCASE lowercase तो देखते और कम से कम मेरे नाम और सरनेम के बीच एक स्पेस तो डाल देता.
आशीष चंचलानी के बारे में जान लीजिए
अगर आप आशीष चंचलानी को नहीं जानते तो बता दें कि वो यूट्यूबर हैं. आशीष का यूट्यूब पर 'आशीष चंचलानी वाइंस' नाम से चैनल है. इस पर वह ज्यादातर कॉमेडी वीडियो बनाकर साझा करते हैं. हाल ही में उनके दो करोड़ सब्सक्राइबर हुए हैं. India Today e-Mind Rocks 2020 में आशीष चंचलानी ने बताया था,
मैं बचपन से एक्टर बनना चाहता था. मेरे पिता मुझे स्क्रीन पर अकेले देखना चाहते थे. मैंने बहुत सारी बॉलीवुड फिल्में देखी हैं. मैं सिर्फ हीरो नहीं एक्टर बनना चाहता था. पढ़ाई पूरी करने के बाद मैंने एक्टिंग करने का फैसला किया तो मेरे पिता ने कहा कि वहां लाखों-करोड़ों लोग हैं, तुम कैसे कर पाओगे? मैने इंजीनियरिंग करना शुरू कर दिया. एक समय आया कि मुझे काफी अजीब लगने लगा. तब मैंने एक बार एक्टिंग में हाथ आजमाने का फैसला किया. शुरुआत Vine ऐप से की. शुरू-शुरू में Vine पर वीडियो बनाने शुरू किए. ये करियर के लिए नहीं बल्कि सिर्फ मजे के लिए था. मैंने उन वीडियो को इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया. लोगों ने मेरे वीडियो अन्य लोगों को टैग करने शुरू कर दिए. बस वहीं से सब कुछ शुरू हो गया, और फेसबुक, ट्विटर के बाद यूट्यूब पर एंट्री हो गई.
आशीष चंचलानी के आज 20 मिलियन यानी दो करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं. ये मुकाम हासिल करने वाले वह भारत के तीसरे यूट्यूबर हैं. 2020 में वह टॉप 10 क्रिएटर्स की लिस्ट में शामिल हैं.