The Lallantop

'हां मैं तैयार हूं', ट्रंप ने रूस पर सैंक्शन बढ़ाने की दी धमकी, क्या भारत पर भी होगा असर?

Russia-Ukraine War पर शांति वार्ता का कोई हल निकलता न देख Donald Trump ने रूस पर सख्ती बढ़ाने की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि वह रूस पर Sanction लगाने के दूसरे चरण पर जाने को तैयार हैं. प्रतिबंधों के तहत वह India पर पहले ही 25% अतिरिक्त शुल्क लगा चुके हैं.

Advertisement
post-main-image
ट्रंप ने कहा है कि वह रूस पर सैंक्शन के दूसरे फेज में जाने को तैयार हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस पर सख्ती बढ़ाने के संकेत दिए हैं. उनकी ओर से शुरू किए गए शांति वार्ता का कोई खास हल निकलता नहीं दिख रहा है, जिसके बाद उन्होंने रूस पर सैंक्शन (US Sanction on Russia) बढ़ाने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा है कि अब वह रूस पर दूसरे चरण का सैंक्शन लगाने जा रहे हैं. रूस पर सैंक्शन के तहत ट्रंप पहले ही भारत पर रूसी तेल खरीदने का हवाला देकर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ (US Tarrif on India) लगा चुके हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
दूसरे चरण के लिए तैयार हूं: ट्रंप

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि वह रूस पर सैंक्शन के दूसरे चरण के लिए तैयार हैं. व्हाइट हाउस में एक पत्रकार ने रूस पर प्रतिबंधों के "दूसरे चरण" के लिए उनकी तैयारियों के बारे में पूछा तो ट्रंप ने जवाब दिया, "हां, मैं तैयार हूं." हालांकि इसके बारे में उन्होंने और कुछ नहीं कहा, लेकिन उनके पिछले दिए गए बयानों से पता चलता है कि वह रूसी तेल खरीददारों पर और सख्ती बढ़ा सकते हैं. इसमें टैरिफ में बढ़ोत्तरी की भी संभावना है.

बता दें कि ट्रंप ने दूसरी बार राष्ट्रपति पद पर काबिज होने से पहले कई बार दावा किया था कि वह राष्ट्रपति बनते ही जल्द से जल्द युद्ध को खत्म कर देंगे, लेकिन अब तक वह इसमें सफल नहीं हो पाए हैं, जिससे वह निराश हैं. ट्रंप इससे पहले भी कई बार रूस पर प्रतिबंध बढ़ाने की धमकी दे चुके हैं, लेकिन रूस से चल रही शांति वार्ता के चलते उन्होंने ऐसा नहीं किया. अब चूंकि शांति वार्ता के जरिए कोई हल निकलता नहीं दिख रहा तो ट्रंप फिर से सख्त रवैया अपना रहे हैं.

Advertisement
अपने फैसलों का किया बचाव

रॉयटर्स के मुताबिक हाल के बयानों से उनका रुख और आक्रामक होने का संकेत मिलता है, लेकिन ट्रंप ने यह नहीं कहा कि वे इस फैसले के लिए प्रतिबद्ध हैं या दूसरे चरण में क्या होगा. इससे पहले बुधवार को ट्रंप ने अपने रूस के खिलाफ अब तक उठाए गए कदमों को बचाव करते हुए कहा था कि इससे रूस को भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि पिछले महीने अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले भारतीय सामान पर लगाए गए टैरिफ से मॉस्को को पहले ही नुकसान हो चुका है, क्योंकि भारत रूसी तेल और गैस का एक प्रमुख खरीदार है. ट्रंप ने कहा,

इससे रूस को सैकड़ों अरब डॉलर का नुकसान हुआ. क्या आप इसे कोई कार्रवाई नहीं मानते? और मैंने अभी तक दूसरा या तीसरा चरण शुरू भी नहीं किया है.

यह भी पढ़ें - 'मैं और मोदी हमेशा दोस्त रहेंगे', भारत को खोने की बात कहने के बाद ट्रंप ने फिर सुर बदल दिए

Advertisement

इसके अलावा अमेरिका के ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेन्ट ने भी रूस पर सख्ती बढ़ाने का संकेत देते हुए कहा था कि वाशिंगटन और यूरोपीय संघ रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर और दबाव डालने के लिए सेकंडरी टैरिफ लगाने पर विचार कर सकते हैं. रूस चीन को अपने एनर्जी एक्सपोर्ट के लिए मुख्य ग्राहकों में से एक मानता है, जबकि युद्ध शुरू होने के बाद से कई पश्चिमी देशों ने रूस से एनर्जी इम्पोर्ट करना कम कर दिया है.

वीडियो: 'भारत 2 महीने में माफी मांगेगा... ', डॉनल्ड ट्रंप के करीबी ने अब क्या कहा?

Advertisement