पूर्व पार्षद और शिवसेना (UBT) के नेता अभिषेक घोसालकर की मुंबई में हत्या कर दी गई है. फेसबुक लाइव के दौरान अभिषेक पर गोली से हमला किया गया (Abhishek Ghosalkar shot dead). अभिषेक को तीन गोलियां लगी थीं. अस्पताल में इलाज के दौरान अभिषेक की मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मॉरिस नोरोन्हा (Mauris Noronha) ने भी खुद को गोली मार ली.
अभिषेक घोसालकर की हत्या करने वाले मॉरिस के बारे में क्या पता चला?
पूर्व पार्षद अभिषेक घोसालकर पर ये हमला 8 फरवरी की शाम दहिसर इलाके में हुआ. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में फायरिंग की गई.
.webp?width=360)
‘मॉरिस भाई’ अवॉर्ड विनिंग सोशल वर्कर!
मॉरिस नोरोन्हा को लोग ‘मॉरिस भाई’ के नाम से जानते थे. सोशल मीडिया प्रोफाइल्स के मुताबिक वो अपने आप को अवॉर्ड विनिंग सोशल वर्कर बताता है. मॉरिस बोरीवली पश्चिम की IC कॉलोनी का रहने वाला था. रिपोर्ट के अनुसार अभिषेक और मॉरिस के ऑफिस अगल-बगल हैं. इलाके के लोगों ने जानकारी दी कि दोनों के बीच इलाके की राजनीति पर दबदबा बनाने को लेकर अक्सर नोकझोंक होती रहती थी.
साल 2022 में पुलिस ने एक 48 वर्षीय महिला को कथित तौर पर ब्लैकमेल करने, उसका बलात्कार करने और धोखाधड़ी के आरोप मॉरिस के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ये आरोप साल 2014 के थे. लेकिन इसके लिए शिकायत 2022 में दर्ज कराई गई थी. इस केस में मॉरिस को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था.
8 फरवरी की घटना के बाद से सोशल मीडिया पर मॉरिस की एक फोटो वायरल है. इसमें वो डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस से एक अवॉर्ड लेते हुए दिख रहा है. 10 फरवरी को मॉरिस ने अपने इलाके के लोगों के लिए नासिक स्थित यीशु से जुड़े एक धार्मिक स्थल की ट्रिप प्लान की थी. उद्धव ठाकरे ने एक फेसबुक लाइव के दौरान इस ट्रिप का जिक्र किया था.
इससे पहले 29 जनवरी को मॉरिस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा,
“आप उस आदमी को नहीं हरा सकते जो दर्द, हानि, अनादर, दिल टूटने और अस्वीकृति की परवाह नहीं करता है.”
रिपोर्ट के मुताबिक मॉरिस शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट में प्रवेश करने की कोशिश में था. ये भी खबर है कि मॉरिस और अभिषेक दोनों वॉर्ड नंबर 1 से चुनाव लड़ना चाहते थे. पुलिस जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर क्यों मॉरिस ने अभिषेक की जान ले ली.
वीडियो: उद्धव ठाकरे बनाम एकनाथ शिंदे केस में महाराष्ट्र के स्पीकर ने किसे थैंक्यू बोला?