The Lallantop

पाकिस्तान के क्रिकेट ग्राउंड में ब्लास्ट, मैच के दौरान धमाके में 1 की मौत और कई घायल

Pakistan Cricket Ground Blast: खैबर पख्तूनख्वा के क्रिकेट ग्राउंड में विस्फोट IED के जरिए किया गया. खैबर पख्तूनख्वा में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं. पिछले हफ्ते एक पुलिस स्टेशन पर हमला हुआ था.

Advertisement
post-main-image
पाकिस्तान के क्रिकेट ग्राउंड में आतंकी हमला. (सांकेतिक तस्वीर/Reuters)

Pakistan Cricket Ground Bomb Blast: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में संदिग्ध आतंकवादी हमला हुआ है. एक क्रिकेट मैच के दौरान ग्राउंड में जोरदार धमाका हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, यह धमाका एक IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) से किया गया था. पुलिस इसे टारगेटेड हमला मानकर चल रही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

यह ब्लास्ट शनिवार, 6 सितंबर को खैबर पख्तूनख्वा के बाजौड़ जिले के कौसर क्रिकेट ग्राउंड में हुआ. यह इलाका खार तहसील के तहत आता है. धमाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें लोग भागते हुए दिखाई दे रहे हैं और बैकग्राउंड में धुएं के काले बादल उठ रहे हैं.

पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, बाजौड़ जिले के पुलिस अधिकारी वकास रफीक ने खार तहसील के कौसर क्रिकेट मैदान में हुई घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विस्फोट एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के जरिए किया गया. उन्होंने आगे कहा,

Advertisement

“यह एक टारगेटेड हमला लग रहा है.”

रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमाके में घायल हुए लोगों को तुरंत जिला मुख्यालय अस्पताल भेजा गया. हालांकि, अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है.

सुरक्षा अधिकारियों का मानना है कि ये हमले आतंकवादियों की प्रतिक्रिया हो सकते हैं, जो पाकिस्तान के सुरक्षा बलों के शुरू किए गए 'ऑपरेशन सरबकफ' से नाराज हैं. कुछ हफ्ते पहले ही आतंकवादियों के खिलाफ यह ऑपरेशन शुरू किया गया है.

Advertisement

खैबर पख्तूनख्वा में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं. पिछले हफ्ते, खैबर पख्तूनख्वा के लोवी मामुंड तहसील के लाघारी इलाके में एक पुलिस स्टेशन पर हमला हुआ था. आतंकियों ने यह अटैक क्वाडकॉप्टर से किया था. इस हमले में एक पुलिसवाले समेत दो लोग घायल हो गए थे.

वहीं, पिछले महीने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने खैबर पख्तूनख्वा के सात जिलों में पुलिस स्टेशनों, चेकपॉइंट्स और गश्ती दलों पर हमला किया था. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इन हमलों में बंदूक और ग्रेनेड का इस्तेमाल हुआ था, जिसमें छह पुलिस अधिकारी मारे गए थे.

वीडियो: Asia Cup 2025 से ड्रॉप करने के बाद BCCI ने श्रेयस अय्यर को दी खुशखबरी, बनाया कप्तान

Advertisement