The Lallantop

कौन हैं विनय मोहन क्वात्रा जिन्हें अमेरिका में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है?

Vinay Mohan Kwatra भारत के 34वें विदेश सचिव रहे. विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि विनय मोहन क्वात्रा जल्दी ही अपना कार्यभार संभाल लेंगे.

post-main-image
क्वात्रा को भारत के पड़ोसी देशों के साथ-साथ अमेरिका, चीन और यूरोपियन देशों की डिप्लोमेसी में एक्सपर्ट माना जाता है. (फोटो- PTI)

भारतीय विदेश मंत्रालय ने पूर्व विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा (Vinay Mohan Kwatra) को अमेरिका में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया है. 19 जुलाई को इससे जुड़ा आधिकारिक बयान मंत्रालय द्वारा जारी किया गया. क्वात्रा को अमेरिका, चीन और यूरोपीय देशों की डिप्लोमेसी में एक्सपर्ट माना जाता है.

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि विनय मोहन क्वात्रा जल्दी ही अपना कार्यभार संभाल लेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट से आवश्यक मंजूरी के बाद क्वात्रा की नियुक्ति को आधिकारिक रूप से स्वीकार कर लिया गया है.

कौन हैं विनय मोहन क्वात्रा?

पूर्व विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा जुलाई में अपनी सेवा से रिटायर हुए हैं. उन्हें 30 अप्रैल को रिटायर होना था, लेकिन सरकार ने उन्हें एक्सटेंशन दे दिया. वो भारत के 34वें विदेश सचिव रहे. वे मई 2022 से जुलाई 2024 तक इस पद पर रहे. 15 जुलाई को विक्रम मिस्त्री ने क्वात्रा की जगह विदेश सचिव पद का कार्यभार संभाला है.

विनय मोहन क्वात्रा 1988 बैच के भारतीय विदेश सेवा (IFS) के अफसर हैं. उन्हें अब उस पद की जिम्मेदारी दी गई है जो जनवरी 2024 में तरनजीत संधू के रिटायर होने के बाद से खाली है. क्वात्रा इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय में चीन और अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास में काम कर चुके हैं. अगस्त 2017 से फरवरी 2020 तक वो फ्रांस के दूतावास में कार्यरत रहे. उन्होंने डरबन, चीन और रूस में इंडियन कॉन्सुलेट में भी काम किया है.

क्वात्रा को भारत के पड़ोसी देशों के साथ-साथ अमेरिका, चीन और यूरोपियन देशों की डिप्लोमेसी में एक्सपर्ट माना जाता है. वो मार्च 2020 से अप्रैल 2022 के बीच नेपाल में भारत के राजदूत भी रह चुके हैं. क्वात्रा ने SAARC (South Asian Association for Regional Cooperation) में आर्थिक, व्यापार और वित्त मुद्दों के प्रमुख के रूप में भी कार्य किया है.

विनय मोहन अफगानिस्तान में भी सेवाएं दे चुके हैं. वो विदेश मंत्रालय द्वारा अफगानिस्तान में चलाए गए भारत के विकास कार्यक्रम का हिस्सा रहे हैं. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार क्वात्रा के पास साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री है. वो हिंदी और अंग्रेजी के अलावा फ्रेंच और रूसी भाषा में भी एक्सपर्ट हैं. उनके पास जिनेवा स्थित ग्रेजुएट स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज से इंटरनेशनल रिलेशंस में डिप्लोमा भी है.

सर्विस जॉइन करने के बाद 1993 तक क्वात्रा ने जिनेवा में भारत के स्थायी मिशन में तीसरे सचिव और फिर दूसरे सचिव के रूप में काम किया. 1993 से 2003 के बीच उन्होंने दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में संयुक्त राष्ट्र से संबंधित मामलों को देखने वाले डेस्क अधिकारी के रूप में कार्य किया. इसके अलावा वो दक्षिण अफ्रीका और उज्बेकिस्तान में राजनयिक मिशनों के काम में भी शामिल रहे. मई 2010 से जुलाई 2013 तक क्वात्रा वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास में वाणिज्य मंत्री के पद पर रहे.

जुलाई 2013 से अक्टूबर 2015 के बीच क्वात्रा ने विदेश मंत्रालय में अमेरिकी डिवीजन का नेतृत्व किया. साथ ही वो विदेश मंत्रालय के प्लानिंग और रिसर्च डिवीजन का हिस्सा भी रहे. अक्टूबर 2015 से अगस्त 2017 के बीच क्वात्रा प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में संयुक्त सचिव थे.

वीडियो: फर्जी IFS ज्योति मिश्रा की कहानी आपको चौंका देगी, सच सुनकर उनके पिता भी सदमे में चले गए