The Lallantop

ऐसा क्या हुआ उस दिन जो पायलट अभिनंदन पाकिस्तान की गिरफ्त में आ गए

जानिए उस दिन का पूरा घटनाक्रम.

post-main-image
विंग कमांडर अभिनंदन
विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान की बहादुरी के चर्चे हर ओर हैं. 27 फरवरी को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में उनका मिग गिरने से पहले अभिनंदन ने जबरदस्त बहादुरी दिखाई. अभिनंदन मिग 21 उड़ाने के मास्टर माने जाते हैं. उनके साथियों के मुताबिक पाकिस्तान को जवाब देने का जिम्मा अभिनंदन को सौंपा गया था.
क्या-क्या हुआ 27 फरवरी की सुबह?
पाकिस्तान के साथ 27 फरवरी को सुबह-सुबह टकराव शुरू हुआ. टकराव जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में हुआ. ये इलाका पाकिस्तान से सटी नियंत्रण रेखा के नजदीक है. मोर्चे पर तैनात उनके साथियों के हवाले से इकॉनमिक टाइम्स ने लिखा है कि टकराव कैसे शुरू हुआ. ईटी के मुताबिक पाकिस्तान एयर फोर्स के 10 एयरक्राफ्ट नियंत्रण रेखा के पास दिखाई दिए. उनकी हरकत ऐसी थी कि वे भारत के सैन्य ठिकानों की ओर बढ़ते नजर आए. इस पर भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई का क्विक डिसीजन लिया गया. भारत की ओर से 2 मिग, 21 फाइटर जेट और सुखोई 30 लड़ाकू विमानों से लैस कॉम्बैट एयर लॉन्च किए गए. इनको निगरानी के लिए भेजा गया.
मिग-21 विमान लेकर गए थे अभिनंदन,
मिग-21 विमान लेकर गए थे अभिनंदन,

बताया जा रहा है कि मिग-21 लेकर गए अभिनंदन ने पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ कर रहे एफ-16 विमान का पीछा किया. और पाकिस्तानी जेट एफ-16 पर एक कम दूरी की मिसाइल आर-73 दाग दी. इससे पाकिस्तानी विमान ध्वस्त हो गया. और वो जलता हुआ नीचे जा गिरा. इसी भिड़ंत के दौरान अभिनंदन का मिग-21 भी गिर गया. अभिनंदन भी पैराशूट से कूद गए. मगर जब वे नीचे कूदे तो उनको ये एहसास नहीं था कि वे भारत में कूदे हैं या पाक अधिकृत कश्मीर में. इस पर उन्होंने कूदने के बाद स्थानीय लोगों से पूछा भी कि वे भारत में हैं या पाकिस्तान में. स्थानीय लोगों ने पहले उनको चकमा दिया कि ये भारत है. बाद में अभिनंदन को समझ आ गया कि वे गलती से पाकिस्तान की ओर आ गए हैं.
शुरुआत में एफ 16 विमान को अमेरिकी एयर फोर्स के लिए बनाया गया था. फाइल फोटो.
शुरुआत में एफ 16 विमान को अमेरिकी एयर फोर्स के लिए बनाया गया था. फाइल फोटो.

कहां से उड़ान भरी पाकिस्तान के विमानों ने?
इकॉनमिक टाइम्स के मुताबिक पाकिस्तानी जेट दो सीटर थे. इन्होंने तीन अलग-अलग एयरबेस से उड़ान भरी थी. ये भारतीय सैन्य ठिकानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाए. और इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि पाकिस्तानी एफ-16 विमान मार गिराया गया है. एक अधिकारी के मुताबिक पाकिस्तानी F-16 विमान को हमारे मिग - 21 ने एंगेज किया था. जमीन पर मौजूद सैनिकों ने पाकिस्तानी जेट को गिरते हुए देखा था.
अब अगला कदम क्या होगा?
लाइन ऑफ कंट्रोल के पार मिग-21 क्षतिग्रस्त होकर गिरा. और पाक सैनिकों ने अभिनंदन को गिरफ्तार कर लिया. मगर अब पाकिस्तान को भारतीय पायलट अभिनंदन को भारत को लौटाना होगा. जानकारों के मुताबिक अगर पाक आगे की लड़ाई नहीं चाहता है, तो अभिनंदन की सुरक्षित वापसी जल्द से जल्द करनी होगी. जेनेवा सम्मेलन में युद्ध के दौरान सेनाओं, गिरफ्तार सैनिकों और घायल लोगों के साथ कैसा बर्ताव करना है, इसको लेकर कई प्रकार के दिशा निर्देश हैं. जेनेवा कन्वेंशन के आर्टिकल तीन के मुताबिक युद्ध के दौरान लड़ाकों के घायल होने पर अच्छा इलाज कराना होगा. गिरफ्तार सैनिक के साथ बर्बर व्यवहार नहीं किया जा सकता है.


 
वीडियो ः AF के मिग 21 के पायलट को पाकिस्तान से वापस लाने की कवायद शुरु हो गई है। दी लल्लनटॉप शो| Episode 163

वीडियोः इंडियन एयर फोर्स की स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने इंडियन पायलट्स के बारे में झूठ फैलाए