भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद, 12 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का ध्यान पीएम मोदी (PM Modi) के भाषण पर था. हालिया भारत-पाकिस्तान तनाव के मद्देनजर उनके एक शब्द-शब्द अहम थे. क्योंकि ये जियोपॉलिटिक्स के कई अहम पहलुओं से जुड़ा था.
'खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता' पीएम मोदी की बात को इस डॉक्टर ने ऐसे इस्तेमाल किया कि माथा पकड़ लेंगे
PM Modi ने जिस बात को बहुत ही गंभीरता के साथ कही थी, एक डॉक्टर ने उसमें भी मार्केटिंग का मौका देख लिया. ऐसा पोस्टर बनवाया कि आप भी हैरान रह जाएंगे.

छत्तीसगढ़ के डॉक्टर शिवेंद्र सिंह तिवारी भी ध्यान से पीएम की बातों को सुन रहे थे. और शायद नोट्स भी बना रहे थे. डॉक्टर साहेब की चर्चा का कारण बताउंगा. लेकिन उससे पहले ये बताता हूं कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में क्या कहा. उन्होंने कहा,
व्यापार और आतंकवाद, दोनों एकसाथ नहीं चल सकते. खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता.
यहां खून और पानी से पीएम का इशारा आतंकवादी हमला और सिंधु जल संधि (IWT) की ओर था. लेकिन छत्तीसगढ़ वाले डॉक्टर साहब शायद इस बात को बिल्कुल सीधे अर्थ में अपने नोट्स में लिख चुके थे. तभी तो सोशल मीडिया पर एक पोस्टर दिखा. उस पर लिखा था,
प्रधानमंत्री ने कहा कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते. इसलिए अगर आपको अपने यूरिन में खून दिखे तो तुरंत यूरोलॉजिस्ट से सलाह लें. ये गंभीर हो सकता है.
नीचे डॉक्टर शिवेंद्र तिवारी की तस्वीर लगी है. और उनका नाम, पता, मोबाइल नंबर और उनकी डिग्रियों की भी जानकारी लिखी है. पोस्टर देखिए-

ये भी पढ़ें: 'नहीं चलेगी न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग', पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें
"CG People Got No Chill"सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, एक्स और रेडिट पर इस पोस्टर को शेयर किया गया है. रेडिट पर एक यूजर ने इसको शेयर करते हुए लिखा,
छत्तीसगढ़ पीपल गॉट नो चिल. (छत्तीसगढ़ के लोगों को भी चैन नहीं है.)

फेसबुक पर 'द स्किन डॉक्टर' नाम के अकाउंट से लिखा गया,
आपदा में अवसर ढूंढते हुए यूरोलॉजिस्ट साहब. वेल डन! बढ़िया प्रेजेंस ऑफ माइंड.

एक्स पर डॉक्टर अनुज ने लिखा,
ग्रेट मार्केटिंग प्वाइंट.

इस पोस्ट से इतर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का नेचर बहुत ही गंभीर था. उन्होंने पाकिस्तान को सीधा मैसेज दिया कि भारत अब किसी भी तरह का आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेगा. पाकिस्तान अगर कोई दुस्साहस करता है तो उस पर जवाबी कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो: PM मोदी के देश के नाम संबोधन पर विदेशी मीडिया ये-ये बोला