TMC (तृणमूल कांग्रेस) नेता महुआ मोइत्रा अक्सर सुर्खियों में छायी रहती हैं. कभी संसद में दी गई अपनी स्पीच के कारण, तो कभी अपने अपने बयानों के कारण. कहा जाता है कि महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) को गुस्सा बहुत आता है. कुछ साल पहले उनके टीवी इंटरव्यू का एक क्लिप वायरल हुआ था. खबर चली कि महुआ ने बीच इंटरव्यू एंकर को ‘उंगली’ दिखाई. एक इंटरव्यू में महुआ मोइत्रा ने कहा था कि क्योंकि वो बंगाली हैं, इसलिए उन्हें गुस्सा आता है. महुआ मोइत्रा ये भी कह चुकी हैं कि वो अपने आपको शांत करने की कोशिश कर रही हैं. दी लल्लनटॉप के पॉलिटिकल इंटरव्यू शो ‘जमघट’ में सिद्धांत मोहन ने महुआ मोइत्रा से बात की. पूछा कि उन्हें इतना गुस्सा क्यों आता है.
महुआ मोइत्रा को इतना गुस्सा क्यों आता है?
इंटरव्यू में उन्होंने खुलकर बताया है.

महुआ मोइत्रा ने कहा,
“हर इंसान में सब कुछ होता है. गुस्सा होता है, ब्यूटी होती है, कुछ अच्छा होता है, कुछ खराब होता है. मेरा गुस्सा मेरे अंदर का हिस्सा है. अगर मेरा गुस्सा किसी को नुकसान पहुंचाए, बुरा हो, किसी के प्रति बुरी भावना वाला हो, वो गलत होगा. लेकिन ज्यादातर वक्त जब मैं गुस्सा करती हूं, तो सामने वाला वो डिजर्व करता है.”
उन्होंने कहा कि उन्हें एकदम से गुस्सा आता है और वो उस पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- संसद में वायरल स्पीच देने वालीं महुआ मोइत्रा इसकी तैयारी कैसे करती हैं?
इसके साथ ही TMC नेता ने ये भी कहा,
नाराज़ होने वाली घटनाओं पर महुआ मोइत्रा की सफाई"सबका व्यक्तित्व एक जैसा नहीं होता है. मैं अपने आपको ज्यादा चेंज नहीं करना चाहती हूं क्योंकि मैं जब पॉलिटिक्स में आई, तो अपने अंदर का पैशन लेकर आई. मैं अपना वो पैशन और पहचान बरकरार रखना चाहती हूं. मैं अपने आप को दिन-रात बदल नहीं सकती. अगर कोई मुझे कहे कि महुआ आप खुद को बदलो, तो मैं सिर्फ एक या दो घंटे ऐसा कर सकती हूं."
लाइव शो में एंकर को ‘उंगली दिखाने’ वाली बात पर भी महुआ मोइत्रा ने सफाई दी. बताया कि उन्होंने असल में एंकर को उंगली नहीं दिखाई थी, बल्कि वो गिनती (एक, दो, तीन) कर रही थीं और ऐसा लगा कि वो उंगली दिखा रही हैं.
वहीं एक कथित पत्रकार को 'दो पैसे का रिपोर्टर' कहने की घटना पर महुआ ने बताया कि वो पत्रकार नहीं थे, उनके पास प्रेस का कोई कार्ड नहीं था. महुआ मोइत्रा के मुताबिक इस घटना के बाद प्रेस ने उन्हें कॉल कर कहा था कि उन्होंने सही किया.
वीडियो: जमघट: PM मोदी, अडानी, I.N.D.I.A. गठबंधन और ममता बनर्जी पर TMC नेता महुआ मोइत्रा ने क्या कहा?