The Lallantop

भारत के समुद्री तट पर बहकर आई व्हेल, सेल्फी की होड़ में लोग ने चढ़ाई कर दी!

व्हेल का वीडियो वायरल है. लोगों ने कहा कि अगर ये कोई विकसित पश्चिमी देश होता तो व्हेल के साथ सेल्फी लेने के बजाय लोग उसे बचाने की कोशिश करते.

Advertisement
post-main-image
व्हेल की लंबाई लगभग 25 फीट है और वजन 5 टन बताया जा रहा है. (फोटो- ट्विटर)

सोशल मीडिया की एक खासियत है. हर पल आपको कुछ नया, कुछ अतरंगी और कुछ अलग देखने को मिल जाता है. फिर चाहे खाने की कोई नई रेसिपी हो या फिर कोई नया मीम. कई बार काफी कुछ रिलेटेबल भी देखने को मिल जाता है. तो कई बार ऐसा कि वो आपको दुखी कर दे. ऐसा ही एक वीडियो 28 जुलाई को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो एक व्हेल से जुड़ा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दुनिया का ये सबसे बड़ा जानवर भारत के समुद्री तटों पर कभी-कभी देखने को मिलता है. आंध्र प्रदेश में ये दुर्लभ नजारा देखने को मिला है. यहां एक व्हेल समंदर से निकल कर किनारे पर आ गई है. कहा जा रहा है कि ये ब्लू व्हेल है. लेकिन इसे लेकर संबंधित विभाग से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

वायरल वीडियो में समुद्र के तट पर व्हेल देखी जा सकती है. इसके बाद कई लोग वहां इकट्ठा हो गए. इस दौरान कुछ लोग इस समुद्री जीव की हेल्थ या किसी अनहोनी से बेपरवाह दिखे. इतना ही नहीं वे व्हेल के ऊपर चढ़कर फोटो भी खींचते नजर आए.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वायरल वीडियो 27 जुलाई का बताया जा रहा है. आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के मेघावरम समुद्री तट पर एक ब्लू व्हेल बहकर आ गई. इसे बेबी व्हेल बताया जा रहा है. व्हेल की लंबाई लगभग 25 फीट है और वजन 5 टन बताया जा रहा है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मछुआरों ने बताया कि ऐसी व्हेल बंगाल की खाड़ी में दुर्लभ हैं. आशंका जताई गई है कि किनारे पर आने के कारण वो मर गई होगी.

सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर होने के बाद लोगों ने कई तरह के रिएक्शन देने शुरू कर दिए. मुदस्सिर हसन नाम के एक यूजर ने लिखा,

Advertisement

“ब्लू व्हेल के नजदीक न जाएं. कभी-कभी ये बहुत जोर से फट जाती है.”

वहीं सुतलीमैय्या नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा,

“अगर ये एक विकसित पश्चिमी देश में होता तो वो इसे वापस समुद्र में डालने की कोशिश करते.”

हरिंदर कौर नाम के यूजर ने दुख जाहिर करते हुए लिखा,

“इस व्हेल को मरा हुआ देखना कितना दुख की बात है. ये सिर्फ इसलिए किनारे पर बह कर आ गई होगी क्योंकि ये तैरने में असमर्थ होगी. ये आम तौर पर गहरे समुद्र में होते हैं, जहां मछुआरे भी उन तक नहीं पहुंच पाते हैं.”

एक शख्स ने तो व्हेल का सही नाम बता डाला. रोनाल्ड स्पीयर्स नाम के एक शख्स ने लिखा,

“इसे हंपबैक व्हेल कहा जाता है. ब्लू व्हेल वास्तव में आकार में काफी बड़ी होती है.”

कई बार समुद्री जीव लहरों की चपेट में आकर किनारे तक पहुंच जाते हैं. ये साफ नहीं है कि ये बेबी व्हेल समुद्री तट तक कैसे पहुंची. फिलहाल इसका वीडियो वायरल है. लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं.

वीडियो: सोशल लिस्ट: राघव चड्ढा को कौवे ने संसद में मारी चोंच, BJP के झूठ बोले कौवा काटे पर क्या जवाब?

Advertisement