The Lallantop

पश्चिम बंगाल कांग्रेस वाले आज के दिन इससे बुरा कुछ नहीं कर सकते थे

राजीव गांधी के जन्मदिन के मौके पर ऐसा ट्वीट दोमच दिया कि आदमी सिर पीट ले.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
एक होता है पैर पर कुल्हाड़ी मारना, दूसरा होता है कुल्हाड़ी के खेत में छपाक-छपाक कूदना. पश्चिम बंगाल में कांग्रेस ने कुछ ऐसा ही किया. पश्चिम बंगाल कांग्रेस के ऑफिशियल अकाउंट ने ऐसा ट्वीट दे मारा, जिसे आप बर्र के छत्ते में मूंडी दे डालना कह सकते हैं. राजीव गांधी का एक विवादित बयान है. सबको पता है. जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है. मार्केट में ये बात गिरने के बाद क्या हुआ वो भी सबको पता है. पश्चिम बंगाल कांग्रेस के उत्साही और बुद्धिमान ट्विटर संभालकों ने इसी कोट को आज जन्मदिन के मौके पर चिपका दिया. मय हैशटैग.
"When a big tree falls, the ground shakes. #BharatRatnaRajivGandhi." 
फिर क्या? बवाल हुआ. और ट्वीट हटाना पड़ा. अब कांग्रेस पर सब पिले पड़ें हैं कि ये इनकी विचारधारा है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement