The Lallantop

पुतिन के करीबी की बड़ी पहल, व्लादिमीर पुतिन को अमर बना देगी!

रूस का स्वास्थ्य मंत्रालय 3D बायोप्रिंटिंग जैसी टेक्नोलॉजी में भी काफी दिलचस्पी ले रहा है. ये एक ऐसी तकनीक है जिसके बारे में वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इससे शरीर के अंगों को 'प्रिंट' किया जा सकेगा.

Advertisement
post-main-image
साइंटिस्ट्स को कोवल्चुक द्वारा दिए गए काम से जुड़े डेवलपमेंट्स पर तत्काल रिपोर्ट भेजने को कहा गया है. (फोटो- AFP)

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) अक्टूबर में 72 साल के पूरे होने वाले हैं. उनके एक करीबी सहयोगी ने रूसी वैज्ञानिकों को एक आदेश जारी किया है. आदेश एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट के लिए रिसर्च करने को लेकर जारी किया गया है. देश के रिसर्च इंस्टीट्यूट्स को सेल्युलर एजिंग और ऑस्टियोपोरोसिस (Osteoporosis) जैसी कंडीशन से लड़ने के लिए रिसर्च पर काम करने का आदेश दिया गया है.

Advertisement

इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक रूस का स्वास्थ्य मंत्रालय 3D बायोप्रिंटिंग जैसी टेक्नोलॉजी में भी काफी दिलचस्पी ले रहा है. ये एक ऐसी तकनीक है जिसके बारे में वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इससे शरीर के अंगों को 'प्रिंट' किया जा सकेगा. रिपोर्ट के मुताबिक क्रेमलिन के एक सूत्र ने बताया कि 77 वर्षीय मिखाइल कोवल्चुक कथित तौर पर एंटी एजिंग रिसर्च को बढ़ावा दे रहे हैं.

टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार कोवल्चुक कुर्चटोव न्यूक्लियर रिसर्च इंस्टीट्यूट के प्रमुख हैं. वो रूसी विज्ञान अकादमी के वरिष्ठ सदस्य भी हैं. कोवल्चुक रूस के जेनेटिक्स रिसर्च प्रोग्राम की देखरेख कर रहे हैं. क्रेमलिन सूत्र के अनुसार कोवल्चुक इस रिसर्च के बारे में अपना विचार लेकर राष्ट्रपति के पास गए थे.

Advertisement
Kovalchuk is ‘crazy about eternal life’
कोवल्चुक रूसी विज्ञान अकादमी के वरिष्ठ सदस्य भी हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक एक रिसर्चर ने जानकारी दी कि साइंटिस्ट्स को कोवल्चुक द्वारा दिए गए काम से जुड़े डेवलपमेंट्स पर तत्काल रिपोर्ट भेजने को कहा गया है.

रूस के मल्टी-मिलेनियर दिमित्री इत्स्कोव ने भी मानव जीवन की अवधि को बढ़ाने के प्रयास किए हैं. इंडिपेंडेंट ने रिपोर्ट किया है कि वो प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य मानव चेतना को कंप्यूटर में ट्रांसफर करना है. जिससे मानव शरीर के मरने के बाद भी चेतना हमेशा के लिए जीवित रह सके. इत्स्कोव का लक्ष्य है कि वो 2035 तक इस प्रोजेक्ट में कामयाब हो जाएं.

जुलाई में रूस की फेडरल स्टेट स्टेटिक्स सर्विस (Rosstat) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार रूस में लोगों की औसतन आयु पिछले साल के मुकाबले कम हो गई है. जुलाई 2023 और जून 2024 के बीच ये घटकर अब 73.24 वर्ष हो गई है.

Advertisement

वीडियो: ‘भारत पुतिन को रोक सकता...’, पीएम मोदी से मिल ज़ेलेन्स्की ने ये कह दिया

Advertisement