अबे विराट कोहली एआर रहमान के साथ गा रहा है!
और गोल्डन चश्मे में नाच रहा है. एक नए म्यूजिक वीडियो में.
Advertisement

फोटो - thelallantop
अपने हीरो विराट कोहली को हम सबने यहां-वहां तो खूब नाचते देखा है. लेकिन इस बार विराट एक कदम आगे आके जड़ रहे हैं. और नाचने के साथ-साथ गा भी रहे हैं. वो भी (दाहिना कान पकड़ते हुए इनका नाम लेने वाले हैं) ए आर रहमान के साथ. ये किसी पार्टी की बात नहीं, एक फॉर्मल म्यूजिक विडियो है. प्रीमियर फुटसल लीग का एंथम है. इंडिया में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए ये फुटबॉल लीग करवाई जा रही है. विराट कोहली को जिसका ब्रांड एम्बेसडर चुना गया है. हालांकि फुटसल को न तो FIFA से मान्यता मिली है, न ही ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन से. लेकिन डेको और पॉल स्कोल्स जैसे फुटबॉल के कुछ बड़े नामों ने भी इसमें हिस्सा लेने के लिए हां कर दिया है. बीते फरवरी इंडिया की फुटसल एसोसिएशन ने अमेरिका की फुटसल फेडरेशन से हाथ मिलाया था. बात सेट हो गई. और तय हुआ कि इंडिया में होने वाली फुटसल लीग को यूनाइटेड स्टेट्स फुटसल फेडरेशन से मदद मिलेगी. तो जुलाई में कुल 8 शहरों में फुटसल लीग खेली जाएगी. और विराट कोहली ये 'मेक श्योर' करना चाहते हैं कि आप इसे देखें. इसीलिए तो नाच रहे हैं. ये रहा वीडियो. https://www.youtube.com/watch?v=i6ODi2XgNHw
Advertisement
Advertisement
Advertisement