भारत की प्रीमियम ट्रेनों में से एक है Vande Bharat Express. लेकिन कभी खाने में कॉकरोच निकलता है तो कभी लोहे का तार. इस बार वंदे भारत ट्रेन की छत से पानी निकलने का वीडियो सामने आया है. यह ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी जा रही थी. वीडियो में ट्रेन की छत से पानी टपक रहा है. लोग सीट पर नहीं बैठ पा रहे.
Vande Bharat ट्रेन में जमकर हुई 'बारिश', लोग बोले- "वंदे भारत बूंदा बूंदी भारत हो गया है"
वीडियो में आप देख सकते हैं कि वंदे भारत की ट्रेन से झमाझम पानी निकल रहा है. सीट एकदम गेट के पास वाली है. AC वेंट के ऊपर एक और वेंट बना हुआ है. टीवी स्क्रीन के ऊपर. वहां से पानी निकल रहा है.

वीडियो शेयर करते हुए X यूजर सचिन गुप्ता ने लिखा,
"भारत की टॉप मोस्ट पैसेंजर ट्रेनों में एक वंदेभारत. देखिए, छत से पानी टपक रहा है. दिल्ली-वाराणसी ट्रैक है और ट्रेन नंबर है 22416."
यह भी पढ़ें: वंदे भारत ट्रेन के खाने में 'कॉकरोच', तस्वीर देख कर लोग बोले- "ध्यान से देखो काली इलायची है"
वीडियो में आप देख सकते हैं कि वंदे भारत की ट्रेन से झमाझम पानी निकल रहा है. सीट एकदम गेट के पास वाली है. AC वेंट के ऊपर एक और वेंट बना हुआ है. टीवी स्क्रीन के ऊपर. वहां से पानी निकल रहा है.
वीडियो देख कर कई लोग रेलवे को सुनाने लगे. विक्रम नाम के यूजर ने लिखा,
"अभी रेलवे बोलेगी यह तो पुराना वीडियो है."
एक मीम पेज़ ने लिखा,
"प्लीज बदनाम मत करो. रेल मंत्रालय यात्रियों के लिए शॉवर की सुविधा उपलब्ध करा रहा है. यह एक अच्छा कदम है."
विजय सिंह नाम के यूजर ने लिखा,
"वंदे भारत बूंदा बूंदी भारत हो गया है."
अवदेश शर्मा नाम के यूजर ने लिखा,
"आजकल इसे ही विकास कहते हैं."
बाद में वीडियो पर उत्तर रेलवे के पेज़ से जवाब दिया गया. लिखा,
"पाइपों में अस्थायी रुकावट के कारण कोच में थोड़ा पानी का रिसाव देखा गया! ट्रेन में मौजूद स्टाफ द्वारा इसे देखा गया और ठीक किया गया. आपको हुई असुविधा के लिए खेद है."
गुप्ता नाम के यूजर ने मज़ाक में लिखा,
"रेनकोट पहनकर बैठो."
इस बार बारिश में दिल्ली एयरपोर्ट की छत गिर गई थी. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. 3 दिन पहले ही लखनऊ एयरपोर्ट की छत भी लीक हो गई थी. टर्मिनल थ्री की वेटिंग लाउंज की छत से बारिश का पानी टपकने लगा था.
वीडियो: Viral Video: वंदे भारत के खाने का ऐसा हाल कि खुद रेलवे प्रशासन को जवाब देना पड़ गया!