देविका धर्मा द्विवेदी नाम की एक लड़की है. जो बिंदास है, देर रात तक घूमती है, दारू पीती है, शादी के पहले अपने प्रेमी के साथ सेक्स करती है, गालियां देती है. दुकान पर जाकर अपने पसंद का कंडोम भी खरीदती है. पढ़ने में बुरा लग रहा है, लेकिन ये अपराध तो है नहीं. इनके लिए जेल की सजा तो है नहीं. लेकिन ये वो सारे काम हैं, जिन्हें 'समाज' वाला कीवर्ड बुरा मानता है. हम इसके बारे में क्यों बता रहे हैं क्योंकि इसका वीडियो वायरल हुआ है. तो जब इस लड़की की मां इस समझाती है कि ब्रा छिपाकर रखने वाली चीज होती है. फिर ये अपनी मां को ब्रा की स्पेलिंग सिखाने लगती है. मतलब देविका को अपनी सेक्शुअल्टी को लेकर कोई शर्म नहीं है. एक लड़का है. लड़के आमतौर पर बॉयफ्रेंड होते हैं. लड़का हमेशा की तरह टिपिकल सोच वाला है. इस लाइन के बाद हम आमतौर वाली बात नहीं लिख रहे हैं. तो इस लड़के को गर्लफ्रेंड तो मॉर्डन चाहिए. लेकिन जब शादी की बात आती है तो हर भारतीय लड़के की तरह हीरो फैसला अपनी मां पर छोड़ता है. और फिर वही होता है जो हमेशा से चला आ रहा है कि ऐसी लड़कियां किसी भी शरीफ घर की बहू नहीं बन सकती हैं. फिर देविका का दिल टूटता है. और फिर देविका अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ अपने अंदर के बाईसेक्शुअल साइड को एक्सप्लोर करती है. ये सारा मसाला आपको इस वायरल वीडियो में देखने को मिलेगा. वायरल वीडियो ट्रेलर है. रे नेटबुद्धियों, हर वायरल वीडियो एमएमएस नहीं होता. तो इस ट्रेलर का टाइटल
देव डी डी है. ये एक वेब सीरीज का ट्रेलर है, जो 16 अप्रैल को शुरू होने को है. जिसे डायरेक्टर केन घोष लेकर आ रहे हैं. अखिल कपूर और आशिमा वर्धन मेन लीड में हैं. इसके अलावा इस वेब सीरीज में संजय सूरी, दीपिका देशपांडे, सुनील सिन्हा भी हैं. डायरेक्टर केन घोष ने शरतचंद्र के देवदास को री-अडॉप्शन कर के देव डी डी बनाया है. जो कि यंग दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसमें आपको वाइल्ड अफेयर के साथ अडल्ट हयूमर आपको देखने मिलेगा.
वीडियो देखें: https://www.youtube.com/watch?v=mw_q9cdjhXQ
ये भी पढ़ें:
जब सैनिकों ने बिना आदेश के सैकड़ों को मारा, जनता ने औरतों को सेक्स स्लेव बनाया