The Lallantop

'ट्रंप ऊपर से बुजुर्ग हैं, अंदर से तो... ' पता है कितने साल यंग निकला अमेरिकी राष्ट्रपति का दिल?

Donald Trump पिछले काफी समय से अपने स्वास्थ्य को लेकर सूर्खियों में हैं. ट्रंप की हेल्थ पर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे. 79 साल के राष्ट्र्रपति का हाल ही में मेडिकल चेकअप हुआ, जिसके बाद डॉक्टर ने उनका हेल्थ अपडेट शेयर किया है.

Advertisement
post-main-image
डॉनल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) की मेडिकल जांच हुई है. इसमें सामने आया है कि ट्रंप के दिल की उम्र यानी “कार्डियक एज” उनकी असल उम्र से 14 साल कम है. इतना ही नहीं, उनके लगभग सभी जरूरी अंग बहुत अच्छी स्थिति में हैं और बेहद मजबूती के साथ काम कर रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
ट्रंप का सालाना मेडिकल चेकअप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉनल्ड ट्रंप शुक्रवार, 10 अक्टूबर को वॉल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर पहुंचे थे. यहां उन्होंने अपना मेडिकल चेकअप कराया. इससे पहले अप्रैल में भी उनका हेल्थ चेकअप हुआ था. 

क्या आया जांच में?

डॉनल्ड ट्रंप के डॉक्टर शॉन बारबाबेला ने एक मेमो में कहा कि ECG जांच से पता चला कि ट्रंप के दिल की उम्र उनकी असली उम्र से करीब 14 साल कम है. यानी वह अपनी उम्र से कम उम्र का दिल रखते हैं. उनकी पूरी मेडिकल रिपोर्ट असाधारण है. इतनी उम्र होने के बावजूद वो पूरी तरह से फिट और तंदुरुस्त हैं. उनके शरीर के जरूरी अंग जैसे दिल, फेफड़े और दिमाग सब ठीक तरह और मजबूती से काम कर रहे हैं.

Advertisement
कोलेस्ट्रॉल भी है कंट्रोल में

ताजा मेडिकल रिपोर्ट में बताया गया कि ट्रंप 6 फीट 3 इंच लंबे हैं. उनका वजन लगभग 102 किलो है. उनका कोलेस्ट्रॉल भी कंट्रोल में है. इसके अलावा, उन्होंने फ्लू से बचने वाले इंजेक्शन और कोविड-19 बूस्टर डोज भी ली है ताकि आने वाली अंतरराष्ट्रीय यात्रा के दौरान सेहत में कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े.

बता दें कि ट्रंप फिलहाल 79 साल के हैं. बावजूद इसके उनके दिल न सिर्फ 14 साल छोटा है बल्कि काफी अच्छी स्थिति में काम भी कर रहा है. ट्रंप अमेरिका के दूसरे सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति हैं, उनसे पहले राष्ट्रपति रहे जो बाइडेन का कार्यकाल 82 साल की उम्र में खत्म हुआ था.

इस बीमारी का भी कोई असर नहीं 

डॉनल्ड ट्रंप की अप्रैल में हुई जांच के दौरान पता चला था कि उन्हें “क्रॉनिक वेनस इंसफिशिएंसी” नाम की एक बीमारी है. यह बीमारी अक्सर ट्रंप की उम्र वाले बुजुर्गों में सामान्य होती है. इससे जूझने वाले लोगों के पैरों में सूजन देखने को मिलती है. ट्रंप ने 2024 के चुनाव से पहले खुद को जो बाइडेन से ज्यादा स्वस्थ और युवा बताया था.

Advertisement

वीडियो: भारत के रूस से तेल खरीदने पर पुतिन ने ट्रंप को सुना दिया

Advertisement